सीवान जिले के स्वर्ण जयंती पर होगा राम कथा का आयोजन।
जिले के 50वीं स्थापना वर्ष पर पूज्य राजन महाराज द्वारा होगा राम कथा का संगीतमय वाचन।
“सीय राम सब जग जानी, करउॅ प्रनाम जोरि जुग पानी।”
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले के स्वर्ण जयंती स्थापना वर्ष पर श्रीराम कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर सिंह सह स्वागताध्यक्ष डॉ. शरद चौधरी ने नगर के प्रतिष्ठित साफायर इन होटल के सभागार में एक प्रेस वार्ता करते हुए सभी पत्रकार बंधुओं को बताया की यह सूचना प्रेषित करते हुए अत्यंत आनंद अनुभूति हो रही है कि सीवान जिले के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर नगर मुख्यालय के गांधी मैदान में आगामी 02 मई से 10 मई 2023 तक पूज्य राजन जी महाराज के द्वारा संगीतमय श्रीराम कथा के वाचन का कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया गया है,
क्योंकि सनातन संस्कृति सदैव से शाश्वत है यह नित्य नूतन है तो चीर पुरातन है। काल के चक्र में समय-समय पर इसे नूतन बनाने का भार आने वाली पीढ़ी को मिलती रही है। हमारी संस्कृति के चिंतन में धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष है जिसमें मनुष्य जीवन के समस्त मूल समावेशित हैं।
“दैहिक दैविक भौतिक तापा,राम राज नहिं काहुहि व्यापा।”
सनातन संस्कृति में ईश्वर प्रकृति में विद्यमान है यह निराकार भी है, साकार भी है यह आदि भी है और अनंत भी है। इसे पाने के लिए विषय, विकार,व वासना से मुक्त होना होगा।हमारे जीवन का उद्देश्य है कि हम अपने सच्चे आत्मिक स्वरूप का अनुभव कर पाए। इस कार्य को प्राप्त करने में संत, महात्मा, महापुरुष हमारी सहायता करते हैं, क्योंकि जीवन को सार्थक बनाने हेतु जागृत होना आवश्यक है। जागृत होते ही व्यक्ति परमार्थ की बात सोचने व करने लगता है। हमारे आनंद का स्रोत हमारे ही भीतर है यह दूसरे के प्रति संवेदना से पनपता है।
सनातन संस्कृति में अपने इष्ट को स्मरण करने के कई स्रोत हैं, इनमें से एक है कथा का वाचन व श्रवण। जो वैष्णव व शैव कथाओं के माध्यम से जन समुदाय तक पहुंचता रहता है। इसी कड़ी में सीवान की पावन धरती पर प्रेम मूर्ति पूज्य संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से नौ दिवसीय श्रीराम कथा के वाचन का समारोह 02 मई से 10 मई तक नगर मुख्यालय के गांधी मैदान में संपन्न होना सुनिश्चित है। जो संध्या 6:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9:30 बजे तक चलेगी।
“ईश्वर अंश जीव अविनाशी चेतन,अमल,सहस सुख राशि।”
आप सभी श्रीराम भक्तों से अनुनय निवेदन है कि जिले के ऐतिहासिक स्वर्ण जयंती वर्ष पर श्रीराम कथा को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप अपने परिवार, सगे
‘संबंधियों, एवं पड़ोसियों के साथ पूज्य राजन जी के मुख से श्रीराम कथा का श्रवण करने हेतु पधारें एवं पुण्य के भागी बने।
राम कथा के आयोजक सनातन संस्कृति न्यास सीवान है जबकि श्री राम कथा आयोजन समिति सीवान द्वारा इस कथा को संपन्न कराने हेतु अथक प्रयास किये जा रहे है।
“जा पर कृपा राम की होई।
ता पर कृपा करहिं सब कोई।”
- यह भी पढ़े……………..
- सिसवन में प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना
- मेल ID हैक कर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
- Tarek Fatah:पंजाब के शेर हिन्दुस्तान के बेटे,लेखक तारेक फतेह का हुआ निधन!