रघुनाथपुर में बैंड बाजे व झांकियों के साथ निकला रामनवमी का भव्य शोभायात्रा
रात में होगा श्रीराम विवाह
श्रीराम भक्तों को शरबत पिला रहे थे शांति सद्भावना संघ वाले
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर के शहीद मैदान में श्रीराम दूत सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार की शाम को घोड़े व बैंड बाजो के साथ आधा दर्जन झांकियों के साथ रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई.शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष अविनाश यादव की अगुवाई में शोभायात्रा हर कदम भव्य बनते जा रहा था।शोभायात्रा के सबसे अंत मे ट्रैक्टर के बड़े ट्रॉली पर बड़े बड़े दर्जनों लाउडस्पीकर व बॉक्स की आवाज पर लेडीज डांसर नृत्य कर रही थी।
इस दरम्यान दोपहर के 2 बजे से लेकर देर शाम के 8 बजे तक रघुनाथपुर सबस्टेशन के सभी फीडरों में बिजली बाधित रहने की जानकारी विभाग द्वारा दी गई।
जुलूस समाप्ति के बाद शहीद मैदान में शहीद स्मृति मंच पर भगवान श्रीराम का माता सीता के साथ विवाह का कार्यक्रम होगा।इससे पहले श्रीराम जी की बारात निकाली जाएगी।
शोभायात्रा में शामिल हुए श्रीराम भक्तों या दर्शकों को “शांति सद्भावना संघ” के सभी सदस्य गण शुद्ध शीतल जल से बने शरबत को पिला रहे थे।
यह भी पढ़े
श्रीराम मनुष्य के जीवन की आचार संहिता है, भाव संहिता है।
प्रभु राम को आत्मसात करने की आवश्यकता है क्यों?
पीएम मोदी ने की ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम से मुलाकात, ऑस्कर विजेता फिल्म को लेकर कही ये बात
राम का जीवन हर युग में मानवता के लिए प्रेरणा है- P.M.