सृजनात्मक राष्ट्रीयता के संवाहक थे रामविलास बाबू: डॉक्टर ललितेश्वर कुमार
महान स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्र सृजन अभियान के प्रणेता रामविलास सिंह को जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन किया गया अर्पित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड में तितरा में स्थित राष्ट्र सृजन अभियान के क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्र सृजन अभियान के प्रणेता स्वर्गीय रामविलास बाबू की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तो उपस्थित प्रबुद्धजनों द्वारा रामविलास बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व की पावन स्मृति को नमन भी किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र सृजन अभियान के महासचिव डॉक्टर ललितेश्वर कुमार, शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक , सारण प्रमंडल के बुद्धिजीवी मंच के संयोजक श्री कृष्ण कुमार सिंह, जीलध्यक्ष अशोक कुमार राय, राजन तिवारी,डॉ प्रेम शर्मा, विशाल गोस्वामी, चंडीगढ़ संयोजक,उपेन्द्र श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार,मनोज कुमार, रेयाजुल हक, शानू राय, विनय तिवारी,छोटू सोनी आदि मौजूद रहे।
महान स्वतंत्रता सेनानी रामविलास बाबू को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राष्ट्र सृजन अभियान के महासचिव डॉक्टर ललितेश्वर कुमार ने कहा कि गया समाहरणालय से 1942 में ब्रिटिश ध्वज यूनियन जैक उतारकर तिरंगा फहरानेवाले रामविलास बाबू ने सृजनात्मक गतिविधियों से राष्ट्रीय संचेतना के जागरण में महान योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि दादा श्री रामविलास बाबू ने सृजनात्मक राष्ट्रीयता के संदेश का प्रसार किया और इस बात पर बल दिया कि समर्पित भाव से किया गया राष्ट्र सेवा ही जीवन को सार्थकता प्रदान कर सकता है।
इस अवसर पर शिक्षाविद् सह राष्ट्र सृजन अभियान के बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि हम लोग यदि महान स्वतंत्रता सेनानी रामविलास बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व का स्मरण करते हैं तो हमें राष्ट्र के प्रति योगदान की असीम प्रेरणा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि दादा श्री रामविलास बाबू का देश के प्रति समर्पण हमें समर्पित भाव से राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है।
यह भी पढ़े
पटना में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या; कार से घर लौट रहे थे, अपराधियों ने घेर कर चार गोली मारी
प्रेमिका को लेकर दोस्तों में हुआ विवाद, दो दोस्तों ने एक की ईट पत्थर और चाकू से गोदकर की हत्या
जेडीयू के पूर्व MLC के परिवार से ठगी, 3 ठग गिरफ्तार और एक गहने लेकर फरार
बिहार के इस पुलिस वाले ने ऐसा किया काम कि बढ़ गया वर्दी का मान, बाात SP तक पहुंची