*रामनगर कांग्रेस कार्यकारी कमेटी की बैठक संपन्न*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी**
*वाराणसी* / रामनगर की एक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष लेक्मेस्वर नाथ शर्मा के आवास पर आयोजित की गई जिसमें वक्ताओ ने बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल डीजल में बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर आंदोलन करने व पंडित कमलापति त्रिपाठी के परिवार पर झूठा मुकदमा चलाने व उनकी छवि घुमिल करने का प्रयास किया है जो कि निदंनीय है कांग्रेस पार्टी उसका पूजोर विरोध करती है अगर मुकदमा वापस नही लिया गया तो कांग्रेस जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे मीटिंग में मुख्य रूप से डॉ सैयद इनाम रज़ा, डॉ मुनीर सिद्दकी, डॉ नसीम खान, डॉ दीपक कन्नौजिया, डॉ हारून अंसारी, अधिवक्ता फ़ैयाज़ भाई, उमेश गुरु, राम जी पूर्व सभासद, मिक्की शमीम, लाल चंद, संतु राम, बबलू उपाध्याय, कृष्ण मुरारी लाल श्रीवास्तव, सुनील मिश्र नारद मीडिया वाराणसी, विकास राज, प्रदीप राज, संजीत पांडेय, नंद लाल मौर्या, नंद लाल सेठ, शिवेंद्र उपाध्याय, आशीष गुप्ता, राजेश सोनकर, सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कुशल संचालन कार्यकारी अध्यक्ष लेक्मेस्वर नाथ शर्मा ने किया धन्यवाद पूर्व नगर अध्यक्ष नूरुल शेख ने किया।