रामनगर पुलिस ने असलहा और कारतूस के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी/ रामनगर पुलिस ने शुक्रवार को घुरहा नाला पुलिया के पास से दो बदमाशों को 38 बोर की रिवाल्वर और 303 बोरी के देशी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
उप निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित लंका निवासी साधु यादव व बलुआ, चंदौली निवासी अमित यादव है। चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी तलाशी लेने पर दोनों के पास से अवैध तमंचा, रिवाल्वर और कारतूस भी बरामद हुआ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी भीटी, उप निरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबेल प्रेमचंद्र मौर्य, कांस्टेबल रंजीत कुमार, कांस्टेबल शशि कुमार ने मुख्य भूमिक निभाई।