रामनगर में सड़क चौड़ीकरण किए जाने के विरोध में रामनगर के व्यापारियों का धरना
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी/ प्रदेश सरकार द्वारा रामनगर में चौड़ीकरण किए जाने के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ ने के विरोध में व्यापार मंडल के नेतृत्व में नगर के व्यापारियों ने प्रातः 10:00 राम नगर चौक स्थित विश्राम स्थल पर धरना दिया।धरना स्थल पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विकास के नाम पर मनमाने तरीके से सड़क चौड़ीकरण के नाम पर आम व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जबकि रामनगर में बाईपास के रास्ता को चौड़ा किया जा सकता है।रामनगर में चौड़ीकरण करने से हजारों व्यापारियों के सामने रोजी रोटी और भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी ऐसे में प्रदेश सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए उक्त संबंध में विधायक विधान परिषद सदस्य से कई बार मिलकर भी व्यापारियों ने अपनी बात रखी है।
शासन और प्रशासन को भी पत्र द्वारा जानकारी दी गई है उसके बावजूद भी कोई उचित कार्यवाही व्यापारियों के पक्ष में नहीं की जा रही है जिसके चलते व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है।वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है जनहित में एवं व्यापारियों के हित में प्रशासन एवं प्रदेश सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो व्यापार मंडल को व्यापक पैमाने पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।बैठक को व्यापार मंडल के महामंत्री शमशाद खान ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों के लिए हम अंतिम सांस तक रहेंगे व्यापार मंडल व्यापारियों के साथ है।व्यापारियों से एकजुट होकर अपनी मजबूती दिखानी चाहिए।
बैठक में संजय सोनी, मनदीप सिंह, राजन, अनवर अली, संतोष शर्मा, राजीव कुमार, रवि कुमार केसरी, विद्या नाथ शर्मा, परवेज अख्तर, अखिलेश गुप्ता, शंभू भाई, राधे नारायण, फारूक अहमद, हीरालाल, अलीजान, विनोद सेठ, रिजवान कुरैशी, शिबू खान, सतन केसरी, लालता प्रसाद, सरदार रंजीत सिंह आदि वरिष्ठ व्यापारियों समाजसेवी उपस्थित थे