*रामनगर सामने घाट पुल पर लगेगी जाली*
*श्रीनारद मीडिया/ सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / रामनगर सामने घाट पुल से मौत की छलांग लगाना अब बीते जमाने की बात होने वाली है। इस पुल के दोनो तरफ लोक निर्माण विभाग लोहे की जाली लगाने जा रहा है। 48 लाख की लागत से लगने वाली इस जाली को लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने गुरुवार को निविदा जारी कर दी। बहुत जल्दी इस पुल पर जाली लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। रामनगर सामने घाट पुल पर जब से यातायात सुलभ हुआ तब से इस पुल से जान देने की नीयत से कूदने वालों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो गई थी। हाल के दिनों में तो स्थिति चिंताजनक हो गई थी। आये दिन किसी न किसी के कूदने की घटनाएं होती रहती थी। ऐसे में लोगों ने मांग उठाई थी कि पुल पर सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगाई जाय। अन्ततः सरकार ने जाली लगाने की मांग पूरी कर दी।