नई शिक्षा प्रणाली में रामनगर का प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज एक नए आयाम की ओर
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / रामनगर अभी तक कॉन्वेंट और मांटेसरी स्कूलों में ही सी बी एस इ की पढ़ाई होती थी। समय के बदलते परिवेश में प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में भी सी बी एस इ की पढ़ाई शुरू हुई कुछ और समय बदला तो कंप्यूटर आया। शहर के नामी गिरामी कॉन्वेंट स्कूलों कम्प्यूटर एक विषय के रूप में शामिल हुआ तो बड़े बड़े घरानों के बच्चों का रुख प्राइवेट स्कूलों की तरफ़ बढ़ा और सरकारी शिक्षण संस्थान मात्र एक शो पीस बन कर रह गए थे।फ़िर निज़ाम बदला तो सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी सी बी एस इ पैटर्न लागू हुआ और धीरे धीरे सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी सी बी एस इ पैटर्न की पढ़ाई शुरू हो गई। लेकीन एक कसक फ़िर रह गई थी कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में कम्प्यूटर की पढ़ाई तो होती थी मगर एक कम्प्यूटर लैब नहीं था। शायद वित्तीय संकट के चलते, लेकीन आज प्रदेश सरकार की कोशिश और स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से उस कमी को दूर कर दिया गया।
जिसमें रामनगर का प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज वो पहला कॉलेज है जहां पर स्वयं सेवी संस्था ने न सिर्फ एक कम्प्यूटर लैब दिया बल्की छः सेट कंप्यूटर सिस्टम को भी लगाया।शायद ये विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रभाष कुमार झा का भागीरथ प्रयास कहा जायेगा जो सनबीम समूह के चेयर मैन श्री दीपक मधोक के सौजन्य से पी एन कॉलेज में एक कंप्यूटर लैब के साथ साथ वहां के विद्यार्थियों को पानी पीने के लिए एक आरो प्लांट भी लगाया गया।जिसका उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप कुमार तथा जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ गिरीश सिंह व सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयराम सिंह ने किया।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज वाराणसी की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा यादव एवं राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या गीता सिंह उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री प्रभाष कुमार झा ने किया जबकी धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता भट्ट ने किया।उद्घाटन समारोह में विद्यालय के सभी छात्र उपस्थित थे।