रामपुररुद्र छठ घाट पर आग लगने से खरही जलकर राख.
श्रीनारद मीडिया,आर.मिश्रा,पानापुर,सारण.
पानापुर(सारण)लोक आस्था के महा पर्व छठ की पूरे प्रखंड क्षेत्र में भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार की शाम प्रखंड के गंडक नदी के तट स्थित विभिन्न छठ घाटो के अलावे अलग अलग गांवो में स्थित जलाशयो में भक्त श्रद्धालुओं द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य अर्ध्य अर्पित किया। गंडक नदी के रामपुररुद्र घाट पर स्थित छठ घाट पर पटाखे से आग लग गई जिससे घाट पर रखे हजारों के खरही जल कर राख हो गया।हालांकि सूचना मिलने पर फायर विग्रेड की गाड़ी मौके पहुची एवं आग पर काबू पा लिया।
- यह भी पढ़े……
- मशरख बीडीओ रहे मनोज राय ने दिया त्यागपत्र,करेंगे जनसेवा.
- डूबते सूर्य को अर्घ्य दे व्रतियों ने मांगी संतान की लंबी उम्र.
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित करने को मंजूरी दी.
- डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए रघुनाथपुर के विभिन्न घाटो पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़.
- सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की फुलवरिया मुखिया डॉ• मीना कुमारी ने दी है बधाई.