कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र के जन्मशताब्दी वर्ष पर रंगभरो छायाचित्र प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
कला व साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती सीवान इकाई द्वारा कला साधकला पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन नगर के महादेवा स्थित एक सभागार में किया गया। कार्यक्रम के बारे सुनील कुमार ने बताया कि रंगभरो प्रतियोगिता में 60 बच्चों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने कला साधकों से नई पीढ़ी को परिचित कराना है। बच्चों में कलात्मक प्रवृत्ति का विकास करना है। रंगों का सही समायोजन करने की उन्हें प्रशिक्षण देना है। पढाई के अतिरिक्त अन्य प्रकार की गतिविघियों से बच्चों को अवगत कराना है साथ ही बच्चे अपने कलासाधकों को जान सकेंगे।
वही संस्कार भारती सदस्य व आराध्या चित्र कला अकादमी के निदेशक रजनीश कुमार मौर्य का कहना है कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए रंगों की समझ और उसे ज्यामितीय संरचनाओं में सजाना एक बेहतरीन दिमागी कसरत है। इस प्रकार के चित्रकला व रंग भरो प्रतियोगिता से बच्चों का चतुर्दिक विकास होता है साथ ही इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले बच्चों को भविष्य में एक प्रकार का आर्थिक आधार मिलता है क्योंकि यह हमारे हजारों वर्ष की सनातनी परंपरा है जिसे हमें कायम रखना चाहिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष बृज मोहन प्रसाद, परमेश्वर साहू जी,धरमेश कुमार मुन्ना, रौशन राणा, सुरभित दत्त, जादूगर विजय, डाॅ. अमित कुमार मुननु, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, लव कुमार साहू,सुनील कुमार, देवाशीष शास्त्री, सुनील कुमार अरोड़ा, अखिलेश कुमार मिश्र, शम्भु कुमार सोनी, अनमोल कुमार, कन्हैया कुमार, कौशलेंद्र जी,रजनीश जी, कमल गुप्ता जी, देवेन्द्र गुप्ता, डाॅ. विजय कुमार पाण्डेय, डॉ.राकेश कुमार तिवारी,आशुतोष चौबे,प्रेम कुमार सिंह, गणेश दत्त पाठक, दीपक कुमार सिंह सहित कई गुणीजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
संविदा अभिशाप है इसे नियमित स्वरूप दें सरकार: उपाध्याय
मांझी की खबरें: करहीं की टीम ने सफरी की टीम को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा
SBS कप में बनारस ने कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान को 44 रनों से हराकर बना चैंपियन
सीवान : यात्रियों से भरी बस व ट्रक की भिड़ंत में दो दर्जन से ज्यादे यात्री हुए घायल
रेलवे में नौकरी के लालच में पत्नी ने उजाड़ लिया सुहाग,नशे में धुत पति की कर दी हत्या
सीवान : नौतन प्रखंड प्रमुख पति राजेश पांडे को अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर