Breaking

रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी चम्पा का स्पेशल ओलंपिक भारत के फूटबाल प्रशिक्षण शिविर  के लिए हुआ चयन 

रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी चम्पा का स्पेशल ओलंपिक भारत के फूटबाल प्रशिक्षण शिविर  के लिए हुआ चयन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार):

स्पेशल ओलंपिक भारत के यूनिफाइड वर्ल्ड चैंपियनशिप जो कि अमेरिका के डेट्रायट में जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई के प्रथम सप्ताह 2022 में आयोजित है के 7 साइड फुटबॉल फुटबॉल टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की मिडफील्डर चंपा कुमारी का चयन यूनिफाइड प्लेयर के रूप में भारतीय प्रशिक्षण शिविर हेतु हुआ है।

जो गुजरात के अहमदाबाद में 18 से 28 अप्रैल 2022 तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि चंपा राष्ट्रीय स्तर पर बिहार टीम में शामिल होकर कई फूटबाल प्रतियोगिताएं खेल चुकी है तथा अब स्पेशल ओलंपिक भारत के सेवन साइड फुटबॉल टीम में जगह बनाने के लिए गुजरात के अहमदाबाद में खेल की बारीकियों को सीख रही है।

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि इसके पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गुजरात के अहमदाबाद में प्रथम प्रशिक्षण शिविर जो फरवरी में आयोजित हुआ था में भी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की निशा कुमारी, पुतुल कुमारी एवं चंपा कुमारी सहित तीन खिलाड़ी शामिल थे, किंतु द्वितीय प्रशिक्षण शिविर के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की राष्ट्रीय खिलाड़ी चंपा का चयन बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया ।

 

पाठक ने बताया कि चंपा काफी होनहार एवं प्रतिभावान खिलाड़ी है, निश्चित रूप से भारतीय स्पेशल ओलंपिक टीम के साथ यूनिफाइड प्लेयर के रूप में अमेरिका की यात्रा कर हमारे सिवान एवं बिहार को गौरवान्वित करेगी। रानी लक्ष्मीबाई का निरंतर प्रयास हैकी ग्रामीण प्रतिभाओं को तराश कर उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए एवं विश्व के कोने-कोने तक इन बिहारी प्रतिभाओं का परचम लहराया जाए।

 

चंपा कुमारी के भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पर बिहार स्पेशल ओलंपिक भारत के क्षेत्र निदेशक संदीप कुमार, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा ,आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा,आई एम ए सिवान के सचिव डॉ शरद चौधरी,डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद गुप्ता ,डॉ रीता सिन्हा, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी फाउंडेशन के डायरेक्टर राजीव लोचन

 

मिश्रा, फाउंडेशन के संरक्षक जॉन सुनील सोरेन, विवेक प्रसाद ,सुमित कुमार सिंह, शिशिर लाल ,सुजीत कुमार सिंह ,श्रुति सिंह, रजनीश सिंह ,श्रीमती सीमा, हेमंत कुमार पाठक ,मोहम्मद मुनीब अंसारी, शिक्षक रमेश कुमार सिंह, काशीनाथ मिश्रा ,लालजी चौधरी ,सुनील कुमार दुबे, सहीत बड़ी संख्या में लोगों ने चंपा को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है।

यह भी पढ़े

भोजपुर में चकबंदी कार्यालय के लिपिक को निगरानी विभाग ने रिश्‍वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रुपपोइयां में मंत्री ने अग्नि पीड़ितों का जाना हाल

रुपपोइयां में अग्नि पीड़ित परिजनों को विधायक ने बर्तन, कपड़ा व आर्थिक सहयोग दिया

हाई वोल्टेज तार की चिंगारी से पेड़ में लगी आग लोगो मे मची अफरातफरी

अमनौर कल्याण पंचायत के खोरीपाकर गोविंद गाँव मे CSC के माध्यम से   ग्राम सभा का हुआ आयोजन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!