यूक्रेनियन पत्नी और दो महीने के बच्चे को लेकर सूमी से लौटे रानीश.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
आपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार यूक्रेन में फंसे लोगों को स्वदेश ला रही है। युद्धग्रस्त देश के सूमी शहर में फंसे एक भारतीय और उनकी यूक्रेनियन पत्नी हाल ही में स्वदेश यानी केरल पहुंचे हैं। यूक्रेनी पत्नी विक्टोरिया और अपने दो महीने के बच्चे जोसेफ राफेल के साथ केरल के रहने वाले रानीश जोसेफ यूक्रेन के सूमी शहर से कोच्चि लौटे हैं।
वह पिछले कुछ दिनों से सुमी में मलयाली छात्रों के साथ निकासी के लिए समन्वय करने के कारण काफी सुर्खियों में थे। सूमी से उनकी यूक्रेनी पत्नी विक्टोरिया पहली बार केरल आई हैं। रानीश यूक्रेन में स्टूडेंट कोआर्डिनेटर के तौर पर काम करते थे। इनकी शादी 2019 में हुई थी।
रानीश समेत 180 लोग दिल्ली से कोच्चि पहुंचे
उनके साथ शुक्रवार रात को इस चार्टर्ड फ्लाइट से कुल 180 लोग दिल्ली से कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे हैं। रानीश जोसेफ ने कहा कि मैं अब बहुत खुश हूं। 14 दिनों तक हम सूमी में एक परिवार के रूप में साथ रहे। सभी ने खूब मदद की है। चार दिन बिना आराम के यात्रा करके वह यहां पहुंचे हैं। परिवार को देखकर बहुत खुशी हुई है। उन्होंने बताया कि हमने पहले बस से, फिर ट्रेन से और फिर फ्लाइट से यात्रा की है। जो हमारे साथ थे उनमें से कई ने बच्चे की देखभाल करने में मदद की। अब हमें आराम करने की जरूरत है।
आपरेशन गंगा की विदेश मंत्री ने की तारीफ
बता दें कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के पूर्वोत्तर शहर सूमी में फंसे 674 लोगों को शुक्रवार को सुरक्षित स्वदेश लाया गया। इनमें ज्यादातर छात्र हैं। इन छात्रों ने रोंगटे खड़े कर देने वाली दास्तां बयां की कि कैसे उन लोगों ने आसमान से बरसते गोलों के बीच दो हफ्ते तक भय और दहशत के साथ गुजारे। विदेश मंत्री जयशंकर ने आपरेशन गंगा की सराहना की है।
- यह भी पढ़े……
- बेटियों के नाम पर लगवाये जाएंगे पौधे- रविशंकर
- 3 दिन में इन 5 राशि वालों की पलटेगी किस्मत! मालामाल कर देंगे ‘सूर्य’
- सुप्रीम कोर्ट में पति ने लगाई गुहार, कहा- महिला नहीं; पुरुष से हो गई मेरी शादी
- राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम: अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी का किया गया निरीक्षण