गड़खा के मिर्जापुर पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार रंजीत यादव जनता से मांग रहे हैं जीत का आर्शीवाद
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
सारण जिले के गड़खा प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत में पंचायत चुनाव का प्रचार तेज हो गया हैǃ मिर्जापुर पंचायत के मुखिया पद
के युवा मुखिया प्रत्याशी आशुतोष कुमार ऊर्फ रंजीत यादव ने गुरूवार को तुफानी जनसंपर्क किये। वे पंचायत के रामगढ़ा‚ मिर्जापुर‚ ब्रह्मस्थान‚ दीघरा‚ मनोहर बसंत‚ रतनपुरा बसंत गांव में डोर टू डोर
जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से विजयी होने का आर्शीवाद मांगाǃ
श्रीयादव समाज के सभी वर्गों के पास जाकर उनसे संपर्क कर रहे हैं। श्री यादव ने श्रीनारद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंचायत के सभी वर्ग का प्यार, स्नेह और आर्शीवाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता पंचायत में विकास चाहती है और यह तभी होगा जब एक पढे लिखे मुखिया होगा।
एक प्रश्न के जबाब में रंजीत यादव ने कहा कि चुनाव जितने के बाद पहली प्राथमिकता बुजुर्गों को पेंशन‚ महिला‚ विधवाओं को पेंशन‚ राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन
कार्ड मुहैया करना‚ हर घर के दरवाजे तक पक्की सड़क‚ पक्का नाला‚ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी। उनके सार्थ सैकड़ों कार्यकर्ता, ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 27 लीटर देसी शराब किया बरामद, धंधेबाज फरार
भारत साझा सपनों और आकांक्षाओं का एक राज्य है,कैसे?
सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत
बिहार के वैशाली में पारंपरिक और स्थानीय खाद्य पदार्थों को बढावा देने के लिये लगा पोषण मेला.