बिहार के मोतिहारी में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म.
गोपालगंज में शिक्षा विभाग के रिटायर कर्मी की गोली मारकर हत्या.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के मोतिहारी में हैवानियत की घटना सामने आई है। जिले के मधुबन में पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात उस समय की है जब 8 वर्ष की बच्ची अपने घर में सो रही थी। इसी दौरान पड़ोसी युवक उसे उठाकर गेहूं के खेत में ले गया और हैवानियत की।
घटना के बाद रोती बिलखती और दर्द से कराहती बच्ची ने घर आकर अपनी मां को वारदात की जानकारी दी। घटना हालांकि गुरुवार रात की है लेकिन मामले का खुलासा रविवार की सुबह हुआ है। इधर बच्ची को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले के खुलासे के बाद पुलिस बच्ची के बयान कलमबद्ध कर रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। वहीं आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है।
बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाने के राजापुर गांव के सामने शनिवार की सुबह अपराधियों शिक्षा विभाग के रिटायर कर्मी की गोली मार हत्या कर दी। जबकि बीच-बचाव करने के लिए गई उसकी पुत्री को गोली मार जख्मी कर दिया गया।
मृतक गोपालपुर थाने के राजापुर गांव के 82 वर्षीय बद्री ठाकुर थे। जख्मी पुत्री व सीवान जिले के जीरादेई थाने के तीतरा गांव के कपिलदेव ठाकुर की पत्नी सरोज देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए लेकर शहर के बंजारी मोड़ स्थित बनारस हॉस्पीटल में चले गए।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह पिता-पुत्री घर से टहलते हुए राजापुर-सेमरा पथ पर गांव के सामने स्थित अपने कम्प्यूटर की दुकान तक गए थे। वहां कुछ देर रूकने के बाद फिर टहलते हुए अपने घर के तरफ आ रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आगे से दोनों को घेर कर ताबड़तोड़ फार्यंरग शुरू कर दी। जिसमे बद्री ठाकुर व उसकी पुत्री को दो-दो गोली लगी।
एसडीपीओ ने की तफ्तीश
गोपालपुर थाने के राजापुर गांव के समीप हुई गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान सदर अस्पताल में पहुंचे। इसके बाद गोलीबारी में जख्मी सरोज देवी से घटना की जानकारी ली। फिर गोलीबारी मामले की तफ्तीश करने में जुट गए। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में भी लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी।
गोपालपुर के थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार का कहना है कि राजापुर गांव में हुई हत्या के मामले में अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अपराधियों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार कर लेगी। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़े..
- बिहार में बच्चा तस्कर के शक में भीड़ ने की पुजारी की पिटाई,पुलिस टीम पर भी पथराव.
- दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ गई महिला, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे
- बिहार में समय पर नहीं हो सकेंगे पंचायत चुनाव, सात बार मिल चुकी नई तारीख
- #मोतीहारी: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च।