नौकरी दिलाने का झांसा देकर विवाहित महिला से दुष्कर्म
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के चीती गांव स्थित स्कूल में हरियाणा की रहने वाली युवती के साथ दादरी निवासी व्यक्ति ने नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से बंगाल की रहने वाली 22 वर्षीय महिला की ससुराल हरियाणा के फरीदाबाद जिले के एक गांव में है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसे दादरी क्षेत्र के एक व्यक्ति दीपक ने करीब पांच दिन पहले नौकरी दिलाने के लिए दादरी बुलाया था। उसके कहने पर वह दादरी में बताए हुए स्थान पर पहुंच गई।
आरोप है कि वह व्यक्ति उसे अपनी बाइक पर बैठाकर दनकौर के चीती गांव के स्कूल में ले आया और दुष्कर्म किया। आरोपी युवक पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर वहीं छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने किसी तरह से कोतवाली पहुंचकर घटना की शिकायत की। कोतवाली प्रभारी अरविंद पाठक का कहना है कि मामले की जांच की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, दूसरी ओर बादलपुर थाना क्षेत्र के आकलपुर गांव में शुक्रवार रात को एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान कर्मवीर के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी अजय की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। इस बीच पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में रखे गए करोड़ का कथित काला धन व सोना चोरी करने के मामले में थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शुक्रवार को 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से करीब 13 किलो सोना तथा एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के कागजात व 57 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य पता चला है। बताया जाता है कि जिस फ्लैट में चोरी हुई थी वहां पर 35 करोड़ से ज्यादा की नकदी और भारी मात्रा में सोना रखा था।
उन्होंने बताया कि इन चोरों ने करीब 7 करोड़ रुपये की नकदी व 40 किलो के आसपास सोना चोरी किया, उसके बाद अगली बार चोरी करने की नियत से वहां रखी नकदी व सोना छोड़कर चले आए। उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा छोड़ी गई नकदी तथा सोना उक्त फ्लैट की रखवाली करने वाला नौकर गोपाल लेकर फरार हो गया है। इस मामले में फ्लैट के मालिक राम मणि पांडे तथा उसके बेटे कृष्लय पांडे ने अभी तक पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है।
यह भी पढ़े
*रामनगर पुलिस ने पकडे दो शातिर चोर, मेगा मार्ट में हुई चोरी का माल बरामद*
बीपीएससी में सफल निकिता के पास डिग्री न होने से पात्रता हो गई रद