ऐप पर पढ़ें
गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 48वां मैच शुक्रवार रात जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के दौरान फैंस की धड़कने उस समय बड़ी जब ट्रेंट बोल्ट का एक छक्का सीधा कैमरा मैन के जाकर लगा। हालांकि गेंद कैमरा मैन के सिर पर नहीं लगी, मगर वह काफी देर दर्द से कहराता नजर आया। इस बीच गुजरात के उप-कप्तान राशिद खान ने अपने शानदार जेस्चर से फैंस का दिल जीता। ओवर खत्म होने के बाद फेंस को टापते हुए राशिद खान कैमरा मैन का हालचाल लेने पहुंचे। ऐसे में कैमरा मैन ने उन्हें इशारा कर बताया कि वह ठीक है जिसके बाद राशिद वापस मैदान पर लौटे। फैंस राशिद खान के इस जेस्चर को काफी पसंद कर रहे हैं और इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
IPL 2023 ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली से आगे निकले शुभमन गिल, पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज
यह घटना राजस्थान रॉयल्स की पारी के 16वें ओवर की है। बल्लेबाजों के बुरी तरह फेल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए रन बनाने का जिम्मा गेंदबाजों ने उठाया। नूर अहमद के 16वें ओवर के दौरान बोल्ट को छक्का लगाने के लिए तीसरी गेंद स्लॉट में मिली। बोल्ट ने अपने बल्ले को रोका नहीं और तेजी से लेग साइड में घुमा दिया। गेंद बोल्ट के बल्ले के बीचो-बीच लगी और मिड विकेट की दिशा में सीधा बाउंड्री के पार गई।
इस शॉट का वीडियो रिकॉर्ड करने के प्रयास में कैमरा मैन समय रहते अपनी जगह से हट नहीं पाया जिस वजह से गेंद उन्हें जाकर लगी। ट्रेंट बोल्ट का यह छक्का 73 मीटर लंबा था। नूर अहमद का ओवर खत्म होने के बाद राशिद खान कैमरा मैन का हाल-चाल लेने पहुंचे थे।
IPL 2023 प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, राजस्थान रॉयल्स पर मंडराया खतरा; गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के करीब
देखें वीडियो-
कैसा रहा राजस्थान बनाम गुजरात मुकाबला?
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान के बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया और पूरी टीम 17.5 ओवर में 118 रनों पर ही ढेर हो गई। आरआर के टॉप स्कोरर कप्तान संजू सैमसन रहे जिन्होंने 30 रनों की पारी खेली। वहीं गुजरात के लिए गेंदबाजी में राशिद खान चमके जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।
पुजारा का बल्ला फिर बोला, ठोकी रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी, WTC Final से पहले विरोधी स्मिथ बने साझेदार
114 रनों के इस लक्ष्य को गुजरात टाइटंस ने आसानी से 13.5 ओवर में हासिल कर लिया। गुजरात ने एकमात्र विकेट शुभमन गिल के रूप में खोया। इस जीत से जीटी को नेट रन रेट में बंपर फायदा हुआ है।