राष्ट्रीय हिन्दू दल द्वारा बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों को फलाहार वितरण किया गया
@ छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश पर लगे रोक, मंदिर की धार्मिक मर्यादा और पवित्रता को भंग कर रहे युवक युवतियों पर सख्त कदम उठाने की मांग
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन द्वारा बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों/ श्रधालुओं को केला,सेब,आम, अमरूद इत्यादि बांटा गया। आपको बता दे पिछले वर्ष बीएचयू में इफ्तार पार्टी का आयोजन किये जाने पर विरोध में राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि द्वारा फलाहार पार्टी का आयोजन एवं फलाहार वितरण अब हर वर्ष किया जा रहा है।
*मंदिर व्यवस्थापक को ज्ञापन देकर अश्लीलता रोकने की मांग*
राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में कामुकता प्रदर्शन व अश्लीलता फैलाने वाले कपल को प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने की मांग किया है। संगठन के अध्यक्ष हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने कहा कि छोटे छोटे कपड़े अमर्यादित वस्त्रों पहनने वाली युवतियां को मंदिर के भीतर किसी कीमत पर प्रवेश ना दिया जाए। मंदिर आस्था का केंद्र है ना की कपल पॉइंट। युवक युवतियों द्वारा चुंबन पॉइंट और कामुकता का प्रदर्शन वहां किया जाता है जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते इसके साथ ही गैर आस्थावान पर भी सख्ती से रोक लगनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि ने कहा कि मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है ऐसे में युवक युवतियों द्वारा वहां अश्लील हरकत किया जाता है।
इस पर रोक लगनी चाहिए। मंदिर के बाहर चेतावनी बोर्ड लगनी चाहिए। यदि मंदिर प्रशासन नहीं लगाया तो राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन चेतावनी बोर्ड लगाने का काम करेगी। महानगर उपाध्यक्ष गौरब प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि मंदिर में दूर दराज से दर्शन-पूजन के लिए आएं श्रद्धालुओं के बीच नकारात्मक संदेश जाता है। प्यार करने के लिए बीएचयू में पार्क की की कोई कमी नहीं है। मंदिर में ड्रेस कोड लागू होनी चाहिए। इस मौके पर रोशन पाण्डेय के साथ प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि, महानगर उपाध्यक्ष गौरब प्रकाश पाण्डेय, राजेंद्र पटेल, सुनील अग्रहरि, जिला सचिव राजा विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष राज वर्मा,उज्जवल मिश्रा,दीपक, छोटू, सत्यम, गोलू इत्यादि के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।