राष्ट्रीय हिन्दू दल ने बैनर जारी कर आमिर खान को लव जिहादी बताया, महाराष्ट्र सरकार से रासुका लगाने की मांग
लव जिहाद का ब्रांड एंबेसडर आमिर खान की सभी फिल्मों का बहिष्कार को लेकर बैनर जारी
लंका बीएचयू गेट मालवीय जी के मूर्ति के पास लगा बैनर, हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने जारी किया
श्रीनारद मीडिया, वाराणसी, (यूपी):
राष्ट्रीय हिंदू दल की ओर से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी बीएचयू गेट पर बैनर जारी कर लव जिहादी आमिर खान की सभी फिल्मों का बहिष्कार करने की आवाज उठाया गया और आमिर खान की पहली हिन्दू पत्नी रीना दत्ता, एवं दुसरी हिन्दू पत्नी किरण राव के बाद अब तीसरा शिकार कौन? के साथ महाराष्ट्र सरकार से आमिर खान पर रासुका लगाने की मांग की गई।
राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने कहा कि आमिर खान लव जिहाद का ब्रांड एंबेसडर हैं पूरे देश में लव जिहाद को यह बढ़ावा दे रहे हैं यह लगातार हिंदू महिलाओं से एक के बाद एक शादी करके उसे धोखा देकर छोड़ देते हैं आज जिस प्रकार से इन्होंने अपनी पहली हिन्दू महिला पत्नी रीना दत्ता के साथ धोखा दिया एवं दूसरी पत्नी किरण राव के साथ भी धोखा किया और इसी प्रकार लगातार हिंदू महिलाओं को टारगेट कर उन्हें धोखा देने में लगकर लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं इससे यह लव जिहाद एंबेस्डर के रूप में उभरे हैं हिंदू नेता रोशन पांडे ने अपनी बात जारी रखते हुए सभी लोगों से आग्रह किया कि लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले आमिर खान की फिल्मों का बायकाट करें।
राष्ट्रीय हिंदू दल के जिला सचिव जनेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि लव जिहाद का बढ़ावा देने वाले आमिर खान की आने वाली सभी फिल्मों का बहिष्कार किया जाएगा एवं मैं महाराष्ट्र सरकार से मांग करता हूं कि आमिर खान पर रासुका के तहत कड़ी कार्यवाही करें और जेल भेजें हिंदू महिलाओं के साथ इस प्रकार धोखाधड़ी कर जिहाद करने वाले आमिर खान पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस क्रम में राष्ट्रीय हिंदू दल अध्यक्ष रोशन पांडे के साथ जिला सचिव जनेन्द्र त्रिपाठी, गौरव राय, विमलेश यादव, प्रमोद कुमार, कृष्ण बिहारी चौबे, आर्यन दुबे, कृष्णकांत चौबे, बोहत तिवारी, राजा शुक्ला, इत्यादि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
जीरादेई के विकास को लेकर उप मुख्यमंत्री से मिले भाजपा नेता उमेश कुमार सिंह
“टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान” विषय पर जदयू का राज्यस्तरीय वर्चुअल सम्मेलन आयोजित
सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ो घरो में घुसा गंडक का पानी
अयोध्या में राममंदिर निर्माण बांधा मुक्ति हेतु माँ सरयू को चढ़ाए गई चुनरी
दुमदुमा मंदिर के पास सड़क दुघर्टना में मोटरसाइकिल चालक घायल
चरिहारा गांव के पास सड़क दुघर्टना में वृद्ध घायल