घाट किनारे स्थित मंदिरों की अनादर रोकने राष्ट्रीय हिन्दू दल ने लगाया चेतावनी बोर्ड

घाट किनारे स्थित मंदिरों की अनादर रोकने राष्ट्रीय हिन्दू दल ने लगाया चेतावनी बोर्ड

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

घाट किनारे स्थित शिवलिंग का अनादर होने के बाद हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने लगाया चेतावनी बोर्ड

श्रीनारद मीडिया, वाराणसी (यूपी):

राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय के नेतृत्व में काशी के गंगा घाटों के किनारे अस्सी घाट, दरभंगा घाट,शीतला घाट,मीर घाट, तुलसी घाट,वारही घाट, दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट स्थित मंदिरों की अनादर रोकने हेतु चेतावनी बोर्ड लगाया गया।

कुछ दिन पहले बकरीद के दिन  युवकों द्वारा दरभंगा घाट स्थित शिवलिंग पर पैर रखने का मामला आने के बाद रोशन पाण्डेय ने यह कदम उठाया और लोगो को जागरूक करने व मंदिरों की अनादर रोकने हेतु चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक किया।

इसके साथ ही राष्ट्रीय हिन्दू दल की तरफ से घाट किनारे गंदगी न फैलाने एवं मल मूत्र का त्याग घाटों पर रोकने की भी बैनर लगाकर हिदायत दिया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संतोष द्विवेदी उर्फ पप्पू जी ने कहा कि घाटों पर फोटो सेल्फी के चक्कर में आयदिन देवी देवताओं का अपमान किया जाता है जिसको देखते हुए हमलोग चेतावनी देने का कार्य किए हैं।

जिला सचिव जैनेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि घाट किनारे कामुक प्रदर्शन कर अश्लीलता फैलाने वाले पर भी हम कार्यवाही करेंगे
चेतावनी बोर्ड लगाने में राष्ट्रीय हिन्दू दल के प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू नेता संतोष द्विवेदी उर्फ पप्पू एवं जिला सचिव जैनेन्द्र त्रिपाठी,गोलू कुमार, उज्जवल गुप्ता के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

 

मशरक में सरकारी विद्यालय में कुव्यवस्था से ग्रामीणों में भड़का गुस्सा, परिसर में की बैठक

छात्रा की चोरी हो गयी साईकिल,  बीडीओ ने दिया नई साईकिल

हर घर दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को किया जा रहा है टीकाकृत 

सिधवलिया की खबरें : ऐतिहासिक व प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़

Leave a Reply

error: Content is protected !!