रसूलपुर हत्याकांड :पुलिस ने कहा मुखिया प्रत्याशी रीता और उनके पति ही थे अपराधियों के निशाने पर
एफआईआर में अज्ञात अपराधी हुए आरोपित
दो दिन पहले भी बाइक सवार युवकों ने चुनाव से अलग हो जाने की दी थी धमकी
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर ⁄एकमा‚ सारण (बिहार)
रितेश हत्याकांड में पुलिस ने घायल मनोज प्रसाद का बयान बुधवार की देर रात कलमबंद किया एफआईआर के आधार पर पुलिस ने कहा कि अपराधियों के निशाने पर मुखिया प्रत्याशी रीता देवी और उनके आलू व्यायवसायी पति मिथिलेश प्रसाद ही थे पर संयोगवश वे लोग बाल बाल बच गये और हमले में मुखिया प्रत्याशी का ड्राइवर रितेश हमले में मारा गया जबकि उनका देवर अपराधियों की गोली से गंभीर रूप से घायल हो गये।
थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि प्रत्याशी के देवर मनोज प्रसाद ने एफआईआर में कहा है कि उनकी भाभी व मुखिया प्रत्याशी रीता देवी की चुनाव में बढ़ रही लोकप्रियता से घबड़ा कर अज्ञात लोग साजिश रच कर उनके परिवार को खत्म करने की योजना बनायी थी जिसमें वे कामयाब नहीं हुए पर उनका चालक रितेश मारा गया और वे आपराधियों की गोली से गंभीर रूप से घायल हो गये।
आवेदन में मनोज ने कहा है कि घटना के वक्त मुखिया प्रत्याशी रीता देवी भी उसी गाड़ी में सवार थीं पर अपराधी उन्हे पहचान नहीं सके और चालक रितेश मारा गया।एफआईआर में अज्ञात लोगों पर कभी भी जान से मार देने का आरोप लगाया गया है।
अज्ञात अपराधियों की उम्र 20 से 25 बताते हुए कहा गया है कि दो दिन पहले भी उसी तरह के दो बाइक सवार चुनाव प्रचार से अलग हो जाने की धमकी दे गये थे।फिलहाल पुलिस एफआईआर का अध्ययन कर अपराधियों को पता लगाने के प्रयास में लगी है।
यह भी पढ़े
जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशानेे पर रहा विपक्ष.
लोक शिक्षा समिति बिहार के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण.
रघुनाथपुर में डॉ•लाल पैथ लैब्स का निःशुल्क जांच शिविर 27 नवम्बर को
सिधवलिया चीनी मिल में गन्ने की पेराई सत्र का किया गया शुभारंभ
वोट देने जा रहे दम्पति को जान से मारने की नियत से शाहबाज खां ने चलाई थी गोली,घर मे छुपकर बचाई जान