कोढ़ा में अपराधियों ने चाचा भतीजे पर चलाई गोली, चाचा की मौत भतीजा गंभीर
श्रीनारद मीडिया, कोढ़ा/ कटिहार (बिहार):
शनिवार की देर रात्रि कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवयी पंचायत के जयन्तीग्राम गांव के वार्ड संख्या 12 में बाईक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की ह*त्या कर दी गई।घटना के विषय में बताया जाता है कि गोपी दास के पुत्र गुलशन कुमार के घर पर बाइक सवार तीन अपराधी अचानक आ धमके इसी बिच गुलशन कुमार व अपराधियों के बिच किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी कहासुनी बाद दोनों में हाथापाई होने लगी इसी बीच अपराधियों ने गुलशन कुमार पर गोली चला दी ।
गोली की आवाज सुन गुलशन के द्वारा चाचा चाचा पुकारने पर उनके चाचा बिच बचाव करने हेतु अपराधियों के बिच चले गये।इसी क्रम इनके चाचा बंगाली दास पर अपराधियों ने गोली चला डाली जिससे की मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वही गुलशन कुमार की भी गोली लगने से इनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है जिसका की इलाज जारी है।वही मृतक की पत्नी मुन्नी देवी सहित इनके तीन बच्चों का रो रो हाल बेहाल है मृतक मजदूरी कर अपना घर का जिविका चलाते थे घर का वह मात्र एक कमाऊ सदस्य था ।
रविवार को भी इस घटना को लेकर ग्रामीणों का जामवाड़ा लगा रहा गोली काण्ड होने से ग्रामीणों के बीच दहशत व भय का माहौल देखा गया। गोली चलने के शोरशराबा होने पर ग्रामीणों के द्वारा बदमाशों को दबोचने की कोशिश की गई लेकिन भागने के क्रम में हथियार लहरा का भय दिखा जिससे लोग डर गये इसी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
वही घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व कोढ़ा थाना अध्यक्ष आलोक राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्परता दिखाते हुए घटना में संलिप्त एक अपराधी शहनवाज को गिरफ्तार किया है व शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि एक अपराधी को हिरासत में लिया गया है वहीं दो भागे हुए अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस प्रत्येक बिन्दुओं पर गहन जांच कर रही है जल्द ही शेष दो अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
यह भी पढ़े
माले विधायक से मिला कार्यपालक सहायक का शिष्ट मंडल
मन की बात:PM मोदी ने सुनाई भारत की गौरव गाथा
IND vs AUS 2nd ODI Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रन का लक्ष्य,कैसे?
इनर व्हील क्लब ऑफ पटना सौम्य ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
डीएवी पीजी कॉलेज में 11 वीं 12 वीं की मासिक परीक्षा 25 सितंबर से