रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व बड़हरिया में निकलेगी शौर्य और रामजी की रथ यात्रा

रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व बड़हरिया में निकलेगी शौर्य और रामजी की रथ यात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित बंजरंगदल -विहिप कार्यालय में अयोध्या के राममंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व बड़हरिया प्रखंड में शौर्य और रामजी की रथयात्रा निकालने को लेकर बजरंगदल-विहिप कार्यकर्ताओं और धर्मानुरागियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन कुमार सिंह ने की। विदित हो कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए देशव्यापी शौर्य यात्रा निकाली जा रही है।

उसी क्रम में बड़हरिया प्रखंड में सात अक्टूबर 2023 को बड़हरिया प्रखंड के ऐतिहासिक यमुनागढ़ देवी मंदिर के प्रांगण से शौर्य और रामजी की रथयात्रा निकाली जायेगी। यह रथयात्रा बड़हरिया प्रखंड के गढ़देवी मंदिर से करबला बाजार, सुंदरी बाजार, ज्ञानी मोड़, खानपुर मोड़ आदि होते हुए पुनः प्रखंड केंद्र बड़हरिया में पहुंचेगी।

वहीं रामजी की रथयात्रा जामो रोड, भामपाली, पुरैना बाजार, महल,बहादुरपुर बाजार, चाडी बाजार, दीनदायलपुर बाजार, फखरुद्दीनपुर और हरदोबरा बाजार होते हुए बड़हरिया के रामजानकी मंदिर पहुंचेगी।जहां आकर धर्मसभा होगी और इस प्रकार कार्यक्रम संपन हो जायेगा। इस रथ यात्रा को सफल तरीके से संचालित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया। जिसमें सुभाष शर्मा को यात्रा संयोजक, उदय कुमार को यात्रा सहसंयोजक और श्याम भाई को कोषाध्यक्ष बनया गया है।

वहीं मार्गदर्शक मंडल भी बनाया गया है जिसमें सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, आचार्य अनिल मिश्र, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, भाजपा नेता जयप्रकाश गौतम, बाबूलाल प्रसाद, सरपंच संघ प्रखंड अध्यक्ष झगरु यादव, धर्मनाथ सिंह, बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र यह सभी लोग मार्गदर्शक मंडल का सदस्य बनाया गया है। साथ में प्रखंड संयोजक राजीव कुमार, सह संयोजक ऋतिक कुमार मदेशिया, सहसंयोजक अमरेंद्र यादव,बंटी गुप्ता, गुडु कुमार, अक्षय लाल सोनी, मोहित सोनी, प्रिंस कुमार और अन्य कार्यकर्ता और धर्मानुरागी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

माले विधायक से मिला कार्यपालक सहायक का शिष्ट मंडल

मन की बात:PM मोदी ने सुनाई भारत की गौरव गाथा

IND vs AUS 2nd ODI Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रन का लक्ष्य,कैसे?

इनर व्हील क्लब ऑफ पटना सौम्य ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद (संत प्रकोष्ठ) के प्रदेशाध्यक्ष वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने राधाष्टमी पर डा. स्वामी चिदानंद ब्रह्मचारी को सनातन धर्मपुत्र सम्मान से किया सम्मानित।

काला हिरण शिकार मामले में थानाध्यक्ष निलंबित :रोहतास के चेनारी थाना परिसर से सींग-मांस हुआ था बरामद, 4 की गिरफ्तारी बाकी

डीएवी पीजी कॉलेज में 11 वीं 12 वीं की मासिक परीक्षा 25 सितंबर से

Leave a Reply

error: Content is protected !!