सीवान के नौतन में राशन मांगने आए लोगों से भिड़ा राशन डीलर।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले से राशन डीलर के मनमानी का एक वीडियो सामने आ रहा है। जहां जनता द्वारा अनाज मांगने पर डीलर झलझला जाता है और कहने लगता है कि सीएम नीतीश भी इतने पॉवरफुल नहीं की मेरा कोटा कैंसिल कर दे। हम उनको भी हाईकोर्ट तक खींचकर ले जाएंगे। ऐसे में डीलर का ये दबंग स्टाइल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इसमें मौजूद व्यक्ति नौतन प्रखंड के किलपुर मठिया का राशन डीलर जय प्रकाश दुबे है।
इस वीडियो के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि जय प्रकाश दुबे अक्सर लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार करता है। उसको लेकर कई जगहों से दबंगई के मामले सामने आते रहते है। साथ ही लोगों ने डीलर पर ये आरोप लगाया कि वह हमेशा कम अनाज देता है। बावजूद इसके प्रशासन के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।
वहीं, राशन डीलर जय प्रकाश दुबे का यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में लोगों का कहना है कि सीएम पर इस तरह का अपशब्द इस्तेमाल करना ये दर्शाता है शायद इसके ऊपर किसी अधिकारी या कोई बड़े राजनेता का हाथ है। तभी ये दबंग स्टाइल में सीएम को भी चैलेंज दे रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद सदर SDO रामबाबू बैठा के संज्ञान में यह मामला आया। जिस पर एसडीओ रामबाबू ने कहा है कि इसकी जांच एमओ से कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर डीलर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़े……
- मुख्यमंत्री के आवास पर 22 फीसदी कर्मी कोरोना संक्रमित, कई कैबिनेट मंत्री भी बीमार.
- पिता के आवेदन पर शराबी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
- हेलिकॉप्टर क्रैश जांच की रिपोर्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंप दी गई.
- बदलते मौसम में आलू को झुलसा से बचाने के लिए बैज्ञानिको ने किया सतर्क
- स्वामी रौनक दास महाप्रभु के समाधि स्थल की साध्वी के तेरहवीं पर भंडारा का आयोजन