गड़खा के रत्नेश कुमार मांझी ने बिहार न्यायिक सेवा में चौथा स्थान प्राप्त किया
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा में सारण जिले के गरखा प्रखंड के वाजीतपुर गांव के रत्नेश कुमार मांझी ने जनरल रैंक 242 एवं एससी रैंक में चौथा स्थान प्राप्त किया है ।
रत्नेश मांझी अपने पिता जगन्नाथ मांझी माता नैनझरी देवी के पांच संतानों में सबसे बड़े पुत्र हैं। इनके पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं ।जबकि इनकी मां गृहिणी हैं। इन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा श्री कृष्णा उच्च विद्यालय केवानी से एव इंटरमीडिएट डीबीएसडी कॉलेज, कदना एवं एलएलबी श्री कृष्णा जुबली लॉ कॉलेज मुजफ्फरपुर से किया।
इन्होंने कौटिल्य लॉ संस्थान, पटना से कोचिंग करके इस परीक्षा में सफलता पाई है। कोर्ट में जज को देखते हुए इन्हें जज बनने की प्रेरणा मिली एवं ये अपने दूसरे प्रयास में इस सफलता को हासिल किए।
अपने सफलता का श्रेय कौटिल्य लॉ संस्थान पटना के डायरेक्टर कामेश्वर प्रसाद, अपने माता-पिता एवं अपने परिवार जनों के साथ अपने दोस्तों को देते हैं।गाँव के लोगो मे खुशी का माहौल है
यह भी पढ़े
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) का किया निरीक्षण
धूम-धाम से हुआ दो दिवसीय मीडिया ओलंपिक का शुभारम्भ
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की श्रद्धापूर्वक मनायी गयी जयंती
जमुनहां में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौत