दारौंदा के बगौरा में रावण दहन किया गया

दारौंदा के बगौरा में रावण दहन किया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान (बिहार):

सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा के पश्चिम टोला में अवस्थित काली मां के प्रांगण में हर साल की भांति इस साल भी बड़े धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी के अवसर पर भव्य रावण दहन का आयोजन किया गया।
साथ ही राम, लक्ष्मण, सीता, जामवंत के सुंदर झांकी दिखाई गईं।

दशहरे पर रावण दहन का आयोजन पिछले ग्यारह वर्षो से होता आ रहा हैं।
आपको बताते दे कि इस रावण दहन की शुरुआत संजीत जयसवाल उर्फ शेरा ने छोटा सा रावण बनाकर किया था। तब से यह परंपरा चली आ रही हैं।

आज यह रावण दहन प्रखण्ड में सबसे बृहद रूप में होता हैं।
इस बार लगभग 25 फुट का विशाल रावण बनाया गया था। वही इसको बनाने के लिए बाहर से कारीगर आया था।

रावण दहन के मौके पर दारौंदा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर और दारौंदा थाना प्रभारी छोटन कुमार पुलिस बल के साथ इस कार्यक्रम पर मौजूद रहकर सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया।

वही रावण दहन देखने के लिए मंछा, बनकट, उस्ती,शेरही, कोरड़, दपनी, दवन छपरा,मदारीचक आदि गांवों से बच्चें , बूढ़े, पुरुष और महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

रावण दहन कार्यक्रम में आने वाले को कोई परेशानी न हो इसको लेकर कार्यकर्ता काफी सक्रिय थे। यह कार्यक्रम शांति के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

रावण दहन के अवसर पर आचार्य त्रिपुरारीशरण मिश्र, शंभू सिंह,संजीत जयसवाल,
गुड्डू सिंह,विकाश सिंह, कपिल देव सिंह,मानवेंद्र सिंह तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

नौवं दिन मां दुर्गा की पूजा के साथ, किया गया कन्‍या पूजन

सिधवलिया की खबरें : बाइक की चपेट मे आने से वृद्ध की मौत

अनियंत्रित कार की टक्‍कर से महिला ने तोड़ा दम

क्या पीडीपी ना घर के रहे ना घाट के?

मशरक की खबरें :   51 फीट का रावण एवं 35 फीट का मेघनाथ धू-धू कर जला

मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर क्यों हो रही ठगी?

अमनौर में विजयदशमी के अवसर पर पद संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!