सारण के माधोपुर गांव के रवि गोप बने दिल्ली में मेट्रो रेल के पायलट
श्रीनारद मीडिया, सागर, कुमार, रसूलपुर, एकमा, सारण (बिहार):
सारण जिले के एकमा प्रखंड की रसूलपुर थाने की चनचौरा पंचायत के माधोपुर गांव निवासी रवि कुमार गोप दिल्ली मेट्रो रेल के पायलट पद बन गये हैं।
छपरा शहर से ही अम्बिका आईटीआई संस्थान से आईटीआई करने वाले रवि का दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन से ट्रेन ड्राइवर का प्रशिक्षण मिला।
जेएमडी कंसलटेंट ने रवि का ट्रेन ड्राइवरी में योगदान करा लिया।शिक्षक व लोक गायक रामेश्वर गोप के पुत्र रवि ने सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों व दादा हरेश्वर गोप ,भ्राता अशोक यादव और माता पिता के आशीर्वाद को दिया है।
रवि का कहना है कि भविष्य में बिहार के पटना मेट्रो रेल में वे सेवा करना चाहेंगे।
क्षेत्र के तमाम शुभचिन्तकों ने रवि की इस सफलता पर बधाई दी है।
यह भी पढ़े
कोविड19 के दोनों डोज लेने वालों के बीच किया गया लकी ड्रॉ का आयोजन
बरामदे और केनरा बैंक के नीचे से बाइकें चोरी
धनुष यज्ञ देखकर भावविह्वल हुए दर्शक