प्रखण्ड स्तर पर मैट्रिक की परीक्षा में 93.6प्रतिशत अंक लाकर रवि कुमार ने किया नाम रौशन
,मुखिया प्रतिनिधि और शिक्षकों ने उनके घर जाकर छात्र को किया समानित।
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)#
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड स्तर पर मैट्रिक की परीक्षा में सबसे अधिक अंक लाने वाले फिरोज पुर गांव के छात्र रवि कुमार राम को मुखिया कोचिंग संस्थान के शिक्षकों ने उनके घर जाकर किया समानित।बुधवार को अमनौर हरनारायण पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार बिद्यार्थी,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, न्यू विजन कोचिंग संस्थान के निदेशक नगरजीत कुमार,मुकेश कुमार नवीन पूरी,मिथलेश प्रसाद ने
रवि के घर पहुँच मेडल डायरी कलम देकर समानित किया।सभी ने छात्र का काफी प्रसंशा कर रहे थे।इनका कहना है कि कठोर परिश्रम व सच्ची लगन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे संसाधनों के अभाव में भी पढ़कर मैट्रिक की परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन किया है।अमनौर के धरहरा पंचायत अवस्थित फिरोजपुर गांव के छोटे बस्ती में रहने वाले एक बिकाश मित्र शैलेश राम के पुत्र रवि कुमार ने 468 अंक यानी 93.6%प्रतिशत अंक लाकर गांव परिवार शिक्षकों समेत जिला का मान बढ़ाया है।रवि हाई स्कूल अमनौर व न्यू विजन क्लासेस के छात्र है।इनके शिक्षक न्यू विजन क्लासेस के निदेशक नगरजीत कुमार,मुकेश कुमार,विशाल जयशवाल,नेहा सिंह,मिथलेश प्रसाद ने इनके सफलता पर गर्व कर रहे है।इन्होंने कहा कि रवि गरीब असहाय परिवार से है। संसाधनों के अभाव में कड़ी मेहनत करता था।अगर इसी तरह अपनी अपनी अनूठी सोच को मजबूत बनाये रखेगे तो एक दिन इन्हें सफलता जरूर मिलेगी।
यह भी पढे
दस साल बाद भी खत्म नहीं हुई दहेज की चाहत, विवाहिता की मौत.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार.
मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रवीण झा सहित 6 गिरफ्तार.
मोतिहारी में दिनदहाड़े बड़ी घटना को दिया अंजाम…भूमि विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत…
देशभर में लागू होगा दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश, कार में भी मास्क पहनना हुआ जरूरी