ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग में हर सीजन युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। कई बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलता है, जिससे उनका गेम और बेहतर होता है। डेविड वॉर्नर, राशिद खान, रविंद्र जडेजा, अश्विन और बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर ही विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और कुछ फ्रेंचाइजी अनकैप्ड और युवा खिलाड़ियों को मौका देने में सबसे आगे रही है। मुंबई ने हार्दिक, क्रुणाल, सूर्यकुमार यादव, बुमराह और कुछ खिलाड़ियों के करियर को बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस सीजन तिलक वर्मा के रूप में उन्हें एक और युवा स्टार खिलाड़ी मिला है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है।
तिलक वर्मा के प्रदर्शन पर कई दिग्गजों ने उनकी प्रशंसा की है। इसमें भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल है। शास्त्री का मानना है कि तिलक वर्मा जल्द ही नेशनल टीम का दरवाजा खटखटाते हुए नजर आएंगे। रवि शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ”तिलक वर्मा शानदार खिलाड़ी है, जिसे मैंने दूसरे या तीसरे गेम में कमेंट्री के दौरान कहा था कि वह भविष्य में भारतीय टीम का खिलाड़ी होने जा रहा है। वह राष्ट्रीय टीम के दरवाजे पर दस्तक देगा। क्योंकि उसके पास ऑलराउंड काबिलियत है। जब वह बल्लेबाजी के लिए आता है तो उसका दिमाग क्लीयर रहता है। सबसे ज्यादा जो बात मुझे पसंद है वो है उसके शुरुआती 10 गेंद। वह रिस्क लेने से नहीं डरता है। शॉट खेलता है, अपने स्ट्रेंथ को बैक करता है।”
50वें बर्थडे से पहले वनडे क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए सचिन तेंदुलकर ने दी ये Advice, आप भी जानिए
तिलक वर्मा ने जारी सीजन में पांच मैचों में 158.52 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं। वह इस सत्र में पांचवें नंबर पर उतरने के बावजूद मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल में वह 19 मैच में 611 रन बना चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, ”उसके पास कई शॉट हैं। वह पिछले साल भी अच्छा दिख रहा था और इस साल भी वह अच्छा कर रहा है। आप उन खिलाड़ियों को देखते हैं, जो सुधार करते रहते हैं।”