ऐप पर पढ़ें
टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मैदान पर हुए विवाद पर बयान दिया है। उनका कहना है कि सबसे अच्छी बात यह दोनों खिलाड़ियों को साथ बैठाया जाए और इस विवाद को खत्म किया जाए। अगर जरूरत पड़ती है तो वह खुद मध्यस्ता के लिए तैयार हैं। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का भी यही मानना है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि बीसीसीआई को एक्शन लेते हुए इस मामले में बैन लगा देना चाहिए, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं देखने को ना मिलें।
स्टार स्पोर्ट्स पर रवि शास्त्री ने कहा, “मुझे लगता है कि एक या दो दिन में समझ आजाएगा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था और उन्हें एहसास होगा कि इस मामले को काफी बेहतर तरीके से निपटाया जा सकता था। दोनों एक ही राज्य के लिए खेलते रहे हैं और उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है। गौतम डबल वर्ल्ड कप विनर हैं और विराट आइकॉन हैं। दोनों दिल्ली से आते हैं। मुझे लगता है कि सबसे अच्छी बात यह होगी कि उन दोनों को साथ में बैठा दिया जाए और इसे खत्म कर दिया जाए। हमेशा के लिए। अगर जरूरत है तो वह मीडिएशन के लिए तैयार हैं।”
आईपीएल 2023 के 43वें मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली औैर लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर पर बीसीसीआई ने मैच फीस का 100-100 फीसदी जुर्माना लगा दिया है। हालांकि, वीरेंद्र सहवाग चाहते हैं कि ऐसे मामले में बैन लगा देना चाहिए। उन्होंने क्रिकबज पर कहा, “जो हुआ सही नहीं हुआ। जो हार गया है, उसे हार स्वीकार करनी चाहिए और जो जीत गया है, उसे खुशी मनाकर चले जाना चाहिए। एक-दूसरे को क्यों कुछ कहना? क्यों ही लड़ना, क्योंकि मैं सिर्फ एक चीज कहता हूं। ये आइकन्स हैं, देश के।”
T20 इंटरनेशनल मैच में 9 रनों पर ढेर हुई ये टीम, थाईलैंड ने सिर्फ 4 गेंदों में खत्म कर दिया मैच
उन्होंने आगे कहा, “ये कुछ भी करते हैं, कुछ भी कहते हैं मैदान पर, इसे ही देश के बच्चे फॉलो करते हैं। देश के लाखों बच्चे उन्हें फॉलो करते हैं औैर कहते हैं कि अगर उनके आइकन ऐसा करते हैं तो यह सही है। मैं भी ऐसा करूं। अगर उनके ये बात ध्यान में रहेगी तो ऐसी हरकतें कम होंगी। अगर बीसीसीआई चाहेगा कि किसी एक खिलाड़ी को बैन कर दे, जो इसमें शामिल है। अगर किसी पर बैन लगा दें तो शायद आगे ऐसी लड़ाइयां कम देखने को मिलेंगी, क्योंकि ऐसा इस साल ही नहीं, हर साल में एक बार जरूर होता है। पिछले सालों में कई बार हुआ है। ऐसे में बेहतर है कि आप ड्रेसिंग रूम के अंदर कंट्रोल एनवायरमेंट में जो मर्जी चाहें करें, लेकिन मैदान पर अच्छा नहीं लगता।”