एकमा में राजद के कोविड केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ

 

एकमा में राजद के कोविड केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,के. के. सिंह सेंगर, एकमा, सारण    (बिहार):

सारण जिले के एकमा नगर पंचायत के राजापुर स्थित एकमा विधायक श्रीकांत यादव के सौजन्य से विधायक के आवास परिसर में गुरुवार को मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय द्वारा फीता काटकर राजद कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सक डॉ. बाबूजान अंसारी की देखरेख में कोरोना के संभावित व शुरूआती लक्षणों वाले मरीजों को चिकित्सीय सलाह के साथ नि:शुल्क दवाएं वितरण की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही राजद प्रमुख लालू यादव व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ राजद के सभी निर्वाचित विधायकों एवं पराजित हुए प्रत्याशियों की वर्चुअल मिटिंग हुई थी। लालू यादव ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभी जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों पर राजद कोविड केयर सेंटर खोलकर गरीब, असहाय व लाचार परिवारों को नि:शुल्क दवा, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था सहित उपचार की उचित सलाह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।


वहीं राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने बताया कि कोरोना काल में सक्षम लोग तो पैसा खर्च कर इलाज करा लेते हैं। लेकिन गरीबों व असहायों को आर्थिक तंगी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखकर इस सेंटर की शुरुआत की गई है।
इस अवसर पर विधायक जितेंद्र कुमार राय, डॉ. बाबूजान, सुभाष प्रसाद यादव, अनिल कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव, उमाकांत, अहमद अली नेताजी, कन्हैया, कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, जाकिर हुसैन, जीतेंद्र यादव, भिखारी यादव, शैलेन्द्र यादव, आलोक चौरसिया, आजाद प्रसाद, सुभाष प्रसाद, सुरेंद्र यादव, चंदू यादव, राजेश प्रसाद, गौरी यादव, बोधा यादव, पप्पु, राकेश, आशुतोष उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

सड़क पर जलजमाव और कीचड़़ को लेकर सोहावन हाता में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दूसरे दिन अतरसन व रसूलपुर पहुंची टीकाकरण एक्सप्रेस, 88 लोगों ने ली वैक्सीनेशन

हुलेसरा गांव के लोगो को बारिश होते ही आवागमन की समस्या हो जाती है उत्पन्न

1 जून से लागू हो रहे हैं नए नियम,कहां-कहां होगा बड़ा बदलाव?

भतीजा की बारात जा रहे चाचा की सड़क दुर्घटना में मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!