Ravindra Jadeja become 6th bowler to Pick third time three wicket haul against mumbai indians

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में टीम के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाए। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 12वें मैच में रविंद्र जडेजा ने मुंबई इंडियंस के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर एक हैरतअंगेज कैच भी पकड़ा, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया। इसी के साथ रविंद्र जडेजा मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट हॉल लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सर्वाधिक तीन विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है, जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 4 बार तीन विकेट हॉल चटकाए हैं। वहीं इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 16वें सीजन में तीन विकेट लेकर रविंद्र जडेजा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ तीसरी बार तीन विकेट हॉल लिया। इस लिस्ट में मोहित शर्मा, सुनील नरेन, इमरान ताहिर और हर्षल पटेल ने तीन-तीन बार तीन विकेट हॉल लिया है। 

मैच की बात करें तो बाएं हाथ के स्पिनरों रविंद्र जडेजा और मिशेल सेंटनर की फिरकी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मुकाबले में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स को उनके घरेलू मैदान पर आठ विकेट पर 157 रन पर रोक दिया। 

चेन्नई को मैच के शुरुआती ओवर में मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर के चोटिल होने से झटका लगा लेकिन जडेजा और सेंटनर ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करने के साथ आपस में पांच विकेट साझा कर मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया। जडेजा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन और सेंटनर ने इतने ही ओवर में 28 रन देकर दो सफलता हासिल की। 

MI vs CSK: रविंद्र जडेजा ने एक हाथ से लपका अविश्वसनीय कैच, अंपायर की भी कांप गई रूह, देखें VIDEO

तुषार देशपांडे (तीन ओवर में 31 रन) ने दो और आईपीएल में पदार्पण कर रहे सिसंडा मगाला (चार ओवर में 37 रन) ने एक विकेट लिए। मुंबई के लिए इशान किशन ने 21 गेंद में सबसे ज्यादा 32 जबकि टिम डेविड ने 22 गेंद में 31 रन बनाये।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!