ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 का एक्शन जारी है। टूर्नामेंट के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का आमना-सामना हुआ। सीएसके ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और आरआर को 175/8 के स्कोर पर रोक दिया। चेन्नई के लिए स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर के स्पैल में केवल 21 रन खर्च किए। उन्होंने अपनी फिरकी के जाल में देवदत्त पडिक्कल (38) और कप्तान संजू सैमसन (0) को फंसाया।
जडेजा ने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर पडिक्कल को डेवोन कॉनवे के हाथों कैच कराया। उन्होंने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर सैमसन को बोल्ड किया। जडेजा ने पडिक्कल को आउट करते ही टी20 क्रिकेट में ‘विकेटों का दोहरा शतक’ पूरा कर लिया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया। वह टी20 क्रिकेट में 200 विकेट चटकाने वाले नौवें भारतीय प्लेयर बन गए हैं। बता दें कि जडेजा आईपीएल इतिहास में 2,000 से अधिक रन बनाने और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
सीएसके बनाम आरआर मैच की बात करें तो सैमसन ब्रिगेड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (11) दूसरे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद, जोस बटलर और पडिक्कल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। बटलर ने 36 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और शिमरोन हेटमायर ने 30-30 रन जुटाए। हेटमायर नाबाद रहे। ध्रुव जुरेल (4), जेसन होल्डर (1) और एडम जम्पा (1) कुछ खास नहीं कर पाए। चेन्नई के लिए जडेजा के अलावा आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट झटके।