ऐप पर पढ़ें
स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ जुड़े हुए एक दशक से भी ज्यादा का समय गुजर चुका है। वह साल 2011 में सीएसके स्क्वॉड का हिस्सा बने थे। हालांकि, पिछले साल जब जडेजा की सीएसके के साथ अनबन की अफवाह उड़ी तो सभी लोग हैरान रह गए। दरअसल, यह अवफाह इसलिए उड़ी, क्योंकि जडेजा को आईपीएल 2022 में चेन्नई का कप्तान बनाया गया लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उनसे बीच सीजन में कमान वापस ले ली गई। धोनी फिर से सीएसके के कप्तान बन गए।
हालांकि, जडेजा और सीएसके मैनेजमेंट से जुड़ी अटकलों पर उस वक्त विराम लगा, जब ऑलराउंडर को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 के लिए रिटेन कर लिया। वहीं, जडेजा ने भी 15 नवंबर 2022 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि सब कुछ ठीक है। जडेजा ने अब हाल ही में सीएसके के माहौल को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि सीएसके का माहौल बेहद शानदार है, जहां हर खिलाड़ी के साथ एक जैसा व्यवहार होता है, चाहे उसका प्रदर्शन कैसा भी हो।
जडेजा ने कहा, ”सीएसके मैनेजमेंट और मालिक कभी भी किसी खिलाड़ी पर कोई दबाव नहीं डालते। सीएसके के साथ 11 साल हो गए लेकिन उनका वही एटीट्यूड और अप्रोच है। जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं, वे तब भी आपको लो महसूस नहीं होने देंगे। सीएसके में सीनियर और जूनियर जैसी कोई चीज नहीं है। यहां तक कि अंडर-19 युवा खिलाड़ी को भी अन्य सीनियर प्लेयर्स की तरह ही सम्मान मिलेगा। कोई दबाव नहीं। किसी खिलाड़ी के संग कोई पक्षपात नहीं, चाहे वे खेल रहे हों या नहीं।”