ऐप पर पढ़ें
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा उन खिलाड़ियों में से हैं, जो आखिरी दम तक हार नहीं मानते। उन्होंने यह बात एक बार फिर बखूबी साबित कर दी। जडेजा ने आईपीएल 2023 के रोमांचक फाइनल में गुजरात टाइटंस की उम्मीदों को चकनाचूर किया और चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बनाया। सीएसके को आखिरी दों गेंदों पर जीत के लिए 10 रन की दरकार थी। ऐसे में जडेजा ने मोहिल शर्मा के खिलाफ छक्का और चौका जड़कर जीत दिलाई। वह 6 गेंदों में 15 रन रन बनाकर नाबाद रहे। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
फाइनल समाप्त होने के बाद जडेजा की जमकर तारीफ हो रही है। उनके वीडियो और फोटो भी खूब वायरल हो रहे हैं। जडेजा का अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि रिवाबा विधायक हैं। खिताबी मुकाबला समाप्त होने के बाद रिवाबा अपने पति से मिलने के लिए मैदान पर आईं। जडेजा ने गले के लिए अपने हाथ बढ़ाए लेकिन रिवाबा ने पहले उनके पैर छुए। इसके बाद, रिवाबा और जडेजा गले मिले। रिवाबा के पैर छूने की कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तारीफ की। कुछ लोगों ने लिखा कि रिवाबा ने ऐसा कर दिल जीत लिया, क्योंकि यह भारतीय संस्कृति है।
देखें वीडियो…
जडेजा ने चेन्नई के ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, ”मैं इस जीत को सीएसके टीम के एक विशेष सदस्य एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, ”अद्भुत लग रहा है, अपने घरेलू दर्शकों के सामने पांचवां खिताब जीतना। मैं गुजरात से हूं और यह एक विशेष भावना है। मैदान में मौजूद दर्शक शानदार रहे हैं। वे देर रात तक बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे, मैं सीएसके के प्रशंसकों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगा जो हमारा समर्थन करने यहां आए।”