“अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर “महिला सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्री नारद मीडिया, प्रतीक कु सिंह, रक्सौल/ मोतीहारी, (बिहार)
सरोकार मंच के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रक्सौल नेपाली स्टेशन के समीप दलित बस्ती में महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य रूप से न्यू भारतीय युवा संगठन के सभी कार्यकर्ता और जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 01 के इंद्राशन कुमार मौजूद रहें, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर भावना चौहान, डॉली श्रीवास्तव, सीआरपी चंदा देवी, सुधा देवी, मिड डे मील कि चांद तारा जी को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में डॉक्टर भावना चौहान जी ने कहा कि आज के जमाने में महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, उन्हे बस अपनी कमजोरियों को पिछे छोड़ने कि जरूरत है,आज महिला चांद तक पहुंच चुकी है। मौके पर मौजूद *न्यू भारतीय युवा संगठन के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार पटेल ने कहा कि नारी है तो हम सब का अस्तित्व है,नारी से पूरा जग है,हमे नारी की इज्जत और सम्मान करने कि जरूरत है, नारी हम सभी के लिए सदैव पूज्यनीय है। मौके पर सरोकार मंच के राजेश वर्मा, सुधा देवी, तृषा, चांद तारा, न्यू भारतीय युवा संगठन के अध्यक्ष प्रिंस कुमार, गुड्डू कुमार, अशीष कुमार,आकाश कुमार, रमेश कुमार, मुकेश कुमार, विशाल चौरसिया, संयोग शुकला,आरती कुमारी,अनंता कुमारी,दिलीप पांडे, इत्यादि दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे।