ऐप पर पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) फैंस को मंगलवार को उस वक्त तगड़ा झटका जब स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल 2023 से बाहर हो गए। पाटीदार पिछले कुछ समय से एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं। संभावना जताई जा रही थी कि पाटीदार 16वें सीजन के लिए फिट जाएंगे लेकिन वह चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए। बता दें कि पाटीदार ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15वें सीजन में 8 मैचों में 55.50 के औसत और 152.75 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे।
बाहर होने पर पाटीदार का छलका दर्द
पाटीदार का 16वें सीजन से बाहर होने के बाद दर्द छलक आया है। उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने आरसीबी के लिए अपने भावना का इजहार किया। उन्होंने ब्रोकन हार्ट इमोजी के साथ लिखा, ‘मैं, चिन्नास्वामी में रेड एंड गोल्ड आर्मी को मिस करूंगा। कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कहां हूं, लेकिन मैं हमेशा तुम्हें चीयर करूंगा।” उन्होंने इसी के साथ हैशटैग आरसीबी लगाया।
गौतरलब है कि आरसीबी ने मौजूदा का सीजन में धमाकेदार आगाज किया है। आरसीबी ने अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से धूल चटाई। आरसीबी को 172 का टारगेट मिला था, जो उसने 16.2 ओवर में हासिल से हासिल कर लिया। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी ने चार साल बाद अपने होम ग्राउंड पर वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की।
आरसीबी की पाटीदार ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों के भी चोटिल से टेंशन बढ़ी हुई है। पाटीदार के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और इंग्लैंड के पेसर रीस टॉप्ली चोट से जूझ रहे हैं। टॉप्ली मुंबई के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। वहीं, हेजलवुड कम से कम सात मैच नहीं खेल पाएंगे।