ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होना है। आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला दमदार हो सकता है और इस मैच में आंद्रे रसेल का तूफान भी देखने को मिल सकता है। मैच केकेआर के होम ग्राउंड कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी ने अपने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को एकतरफा मुकाबले में धूल चटाई थी, वहीं केकेआर को पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आंद्रे रसेल का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत दमदार रहा है, ऐसे में आज भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।
IPL 2023: केकेआर और आरसीबी की प्लेइंग XI में आज क्या होंगे बदलाव?
आईपीएल में रसेल ने जिस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वह आरसीबी ही है, रसेल ने आरसीबी के खिलाफ कुल 395 रन बनाए हैं। वहीं उनका सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट भी आरसीबी के खिलाफ ही रहा है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 207.89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। रसेल का औसत भी आरसीबी के खिलाफ ही बेस्ट है, जो 43.89 का है।
उसके स्ट्राइक रेट को लेकर बातें… रैना ने बताया क्यों खास हैं धवन
आईपीएल में जिस टीम के खिलाफ रसेल सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहे हैं, वह टीम भी आरसीबी ही है। आरसीबी के खिलाफ रसेल चार बार नॉटआउट रह चुके हैं। इसके अलावा रसेल को ईडन गार्डन्स पर खेलना बहुत पसंद है, केकेआर फैन्स उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि आज रसेल इसी तरह की दमदार पारी खेलें।