RCB vs RR IPL 2023 Live Score: आरसीबी का निराशाजनक आगाज, विराट कोहली शून्य पर आउट

Hindustan Hindi News


Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals IPL 2023 Live Match: आईपीएल 2023 में रविवार को डबल हेडर है। दिन का पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टक्कर हो रही है। दोनों बेंगलुरु के एम चिन्नास्वाामी स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। बैंगलोर की कमान एक बार फिर कोहली संभाल रहे हैं। फाफ डुप्लेसी इम्पैक्ट प्लेय के रूप में उतरे हैं। दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में यह सातवां मैच है। आरसीबी को अब तक तीन जीत और तीन हार मिली हैं। आरसीबी अंक तालिका में फिलहाल छठे स्थान पर है। बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में पंजाब को 24 रन से शिकस्त दी थी। 

वहीं, राजस्थान टीम ने अभी तक चार मैचों में विजयी परचम फहराया है और दो हार झेली हैं। राजस्थान तालिका में शीर्ष पर काबिज है। राजस्थान को आखिरी मुकाबले में लखनऊ के हाथों 10 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। आरसीबी और आरआर के हेड-टू-हेट की बात करें तो कुल 27 मर्तबा भिड़ंत हुई है। दोनों में इस दौरान कड़ी टक्कर देखनी को मिली है। आरसीबी ने 13 और आरआर ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

3:25 PM दोनों की इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट लिस्ट

आरसीबी: हर्षल पटेल, फिन एलेन, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, अनुज रावत।

आरआर: अब्दुल बसिथ, आकाश वशिष्ठ, डोनोवन फरेरा, मुरुगन अश्विन, केएम आसिफ।

3:15 PM आरसीबी-आरआर की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख।

3:05 PM टॉस गंवाने के बाद कार्यवाहक कप्तान कोहली ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, जो हमें मिल गई है। यह विकेट ड्राई लग रहा है और पहले टूट सकता है। मैंने संजू से यह नहीं कहा लेकिन मैं हम पहले बल्लेबाजी करने पर खुश हैं। हम दोनों को वही मिला, जो हम चाहते थे।

3:00 PM राजस्थान ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। राजस्थान के कप्तान सैमसन ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए हम पहले गेंदबाजी करेंगे।ड्रेसिंग रूम सिंपल और ईमानदार है। हम रिस्पेक्ट करने की जरूरत है, जिस तरह से खेल रहे हैं। 

2:55 PM दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में सात हजारी बनने वाले हैं। उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए 97 रन की जरूरत है। 

2:50 PM बैंगलोर-राजस्थान की संभावित-11

बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन:  जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

2:40 PM रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वॉड 

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, मनोज भांडगे, आकाश दीप, सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, डेविड विली, माइकल ब्रेसवेल, फिन एलेन, सोनू यादव, अनुज रावत, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख।

2:35 PM राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड 

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, जो रूट, एडम जम्पा,ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बाउल्ट, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, केएम आसिफ, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, डोनावोन फरेरा, अब्दुल बासित, कुणाल सिंह राठौर, मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ।

2:30 PM रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव

नमस्कार! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 32वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला जा रहा है। आरसीबी और आरआर के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!