RCC कप 2024 : राजपुर ने भटनी पर की बड़ी जीत
राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खेल राष्ट्रीय गीत के साथ होता है प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर हाईस्कूल के खेल मैदान में वर्ष का अंतिम क्रिकेट टूर्नामेंट RCC कप 2024 का चौथा व अंतिम लीग मैच मेजबान राजपुर और मेहमान भटनी उत्तरप्रदेश के बीच खेला गया.खेल का शुभारंभ पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि अरविंद पाण्डेय,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर यादव सहित अन्य ने दोनो टीमों के समस्त खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर किया।
मेहमान टीम के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद मेजबान टीम को बैटिंग करने का न्योता दिया।राजपुर बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में कुल 269 रन बनाकर भटनी को पहाड़ जैसा 270 रन का लक्ष्य दिया।जवाब में पूरी टीम लड़खड़ाते हुए 16.1 ओवर में लक्ष्य से 64 रन दूर रह गई और मैच हारकर श्रृंखला से बाहर हो गई।
अंतिम लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले राजपुर के खिलाड़ी मुन्ना कुमार को मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता खेल का प्रारंभ राष्ट्रीय गीत से किया जाता है।
खेल का कमेंट्री सुजीत कुमार निराला, स्कोरिंग अंकित कुमार, व सोनू कुमार,अंपायरिंग अनुप कुमार व विमलेश कुमार ने किया।
मौके पर समाज सेवी राजेश कुमार सिंह, पूर्व सरपंच दिनेश कुमार यादव,मृगेंद्र कुमार सिंह, आषुतोष कुमार तिवारी, सुनिल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह सहित हजारों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
वर्ग 9 वीं और (11 वीं की कला एवं विज्ञान ) संकाय की परीक्षा 23 दिसंबर से होगी।
शत शत नमन एह सांस्कृतिक योद्धा के
स्विट्जरलैंड ने भारत से क्यों हटाया मोस्ट फेवर्ड नेशन?