RCC कप 2024 : राजपुर को हराकर सीवान बना चैंपियन

RCC कप 2024 : राजपुर को हराकर सीवान बना चैंपियन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर हाईस्कूल के खेल मैदान में वर्ष का अंतिम T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट RCC कप 2024 फाइनल मैच मंगलवार को मेजबान राजपुर और सीवान के बीच हजारों दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजपुर के बल्लेबाजों ने अपने होम ग्राउंड पर निर्धारित 20 ओवर में 294 रन बनाकर 295 रनों का पहाड़ सीवान के सामने खड़ा कर दिया.लेकिन दूसरी पारी में सीवान के बल्लेबाजों ने एक एक रनों का हथौड़ा मारकर 18.2 ओवर में पहाड़ को धाराशाई कर मैच को जीतकर RCC कप 2024 का चैंपियन बन गया। सीवान के खिलाड़ी मेहराब को मैन ऑफ द मैच घोषित कर पुरस्कृत किया गया।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि स्थानीय प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह , विशिष्ट अतिथि कॉपरेटिव निर्देशक शिवशंकर प्रसाद , ओम प्रकाश सिंह , संजय यादव , समाजसेवी सुशील कुमार सिंह , बीडीसी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर , आयोजक रवि सिंह राजपूत सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

अतिथि दर्शक दीर्घा में भाजपा मंडल पूर्वी अध्यक्ष रत्नेश कुमार सिंह , राणा प्रताप सिंह , RCC कप के मुख्य सहयोगी सह AK इंटरनेशनल स्कूल के संचालक नेसार खान, समाजसेवी अनिल कुमार सिन्हा के पुत्र अन्यूष कुमार सिन्हा व पुत्री अन्वी सिन्हा,मृगेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य ने बैठकर खेल का भरपूर आनंद उठाया।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : 25 दिसंबर को क्रिकेट महाकुंभ का होगा उद्घाटन 

ड्रग्स माफिया की अमेरिका में गोली मारकर हत्या,गोल्डी और गोदारा को ने ली जिम्मेदारी

अब हर तहसील पर तैनात होंगे मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर-परिवहन मंत्री

रघुनाथपुर सीओ प्रत्यक्ष कुमार के खिलाफ स्थानीय नेताओं ने फूंका बिगुल

Leave a Reply

error: Content is protected !!