विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर बच्चों के बीच वितरित हुए पठन-पाठन सामग्री व मिष्ठान्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के चाड़ी बाजार के समीप स्थित चिमनी पर बच्चों व परिजनों के बीच मास्क वितरण के साथ ही बच्चों के पठन-पाठन सामग्री व मिष्ठान्न वितरित किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पटेल व नवीन कुमार पटेल ने समाज के बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने के लिए जब किताब, कॉपी, पेंसिल आदि के साथ मिष्ठान्न का वितरण किया तो बच्चों को चेहरे खिल उठे। उन्होंने बताया कि सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद इस क्षेत्र में बाल मजदूर बच्चो की संख्या बहुत है जो बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं।
इस कार्य को समाजसेवी राजेश पटेल व नवीन सिंह पटेल ने कहा कि आप सब आज के दिन हम सबको संकल्प लेना होगा कि कभी बच्चों से बाल मजदूरी नहीं कराएगे व न कराने का प्रयास करेंगे। बच्चे देश के सुनहरे भविष्य होते हैं। इनका हर तरह का सहयोग करे ताकि इनकी दिनचर्या में बदलाव आ सके।
इस मौके पर गोलू सिंह, जयदीप, सुधीर, हिमांशु, भानू,शंटू,अंकित,अभिषेक, रूपेश ,छोटू, सुमीत,सुधीर, पारस, देवेंद्र, विशाल ,राम पुकार ,बनारसी शर्मा,नागमणि आदि उपस्थित थे।