असली भाग्यविधाता एनडीए के साथ, किसान महापंचायत फ्लॉप- सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया‚ पटना (बिहार)
उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव को सामने देख कर कांग्रेस,सपा,बसपा और रालोद जैसे जिन दलों के चेहरे सूख रहे हैं, वे टिकैत की किसान महापंचायत के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति कर रहे हैं।
टिकैत के आंदोलन में असली किसान नहीं, केवल भाजपा-विरोधी दलों के जमीन से कटे कार्यकर्ता रह गए हैं।
किसान महापंचायत फ्लॉप रही, इसलिए राहुल गांधी ने भ्रम फैलाने के लिए पुरानी फोटो डाल दी।
कांग्रेस के राज में यूरिया के लिए किसानों को लाठी-गोली खानी पड़ती थी, जबकि एनडीए सरकार ने नीम लेपित यूरिया बाजार में लाकर इसकी किल्लत दूर कर दी।
डीएपी पर हमारी सरकार ने सब्सिडी बढाकर 1200 रुपये प्रति बोरी कर किसानों को महंगाई से बड़ी राहत दी।
9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के लगभग डेढ लाख करोड़ रुपये बिना बिचौलिये के डाले गए।
बिहार सहित पूरे देश का असली भाग्यविधाता एनडीए के साथ है, इसलिए विपक्ष के आंदोलन, महापंचायत और भारत बंद जैसे नाटक सफल नहीं होते।
यह भी पढ़े
नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित करने के मामले पर भाजपा विधायकों ने कीर्तन कर जताया विरोध.
इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा,अब जीत के लिए चार विकेट की जरूरत.