ऐप पर पढ़ें
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां अगले कुछ सप्ताह में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली हैं, जिनकी लिस्ट में Vivo S17 सीरीज, Oppo Reno 10 लाइनअप और Honor 90 सीरीज शामिल हैं। इस बीच कन्फर्म हो गया है कि टेक ब्रैंड रियलमी भी अपनी Realme 11 सीरीज अगले महीने होम-कंट्री चीन में लॉन्च करने जा रही है। लगभग सभी ब्रैंड्स का फोकस बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस पर है और रियलमी भी ऐसा ही कर रही है।
टेक ब्रैंड रियलमी की ओर से कन्फर्म किया गया है कि इसकी नई Realme 11 सीरीज में पावरफुल कैमरा मिलने वाला है। हालांकि, सामने आए पोस्टर से कोई और स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं और केवल गोलाकार कैमरा सेंसर की झलक दिखी है। बड़े गोलाकार कैमरा के साथ लॉन्च को तैयार नए रियलमी फोन से जुड़ी कुछ जानकारी इसके TENAA सर्टिफिकेशन से जरूरत पता चली है। संभव है कि नए फोन फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ उतारे जाएं।
टॉप-5 बजट स्मार्टफोन्स जिनमें मिलती है बेस्ट बैटरी लाइफ, देखें लिस्ट
ऐसे होंगे प्रो मॉडल्स के स्पेसिफिकेशंस
Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ मॉडल्स के स्पेसिफिकेशंस लीक्स और अफवाहों में सामने आए हैं। इस लाइनअप में वनीला Realme 11 5G और अन्य मॉडल्स भी शामिल हो सकते हैं लेकिन नॉन-प्रो मॉडल्स के फीचर्स सामने नहीं आए हैं। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले कर्व्ड एजेस के साथ मिल सकता है। दोनों ही प्रो मॉडल्स MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम ऑफर कर सकते हैं और इनमें 1TB स्टोरेज के अलावा 5000mAh बैटरी मिल सकती है।
स्टाइलिश फोन Realme Narzo N55 पर बंपर डिस्काउंट, ऐसे मिलेगी बड़ी छूट
कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme 11 Pro में 100MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, Realme 11 Pro+ मॉडल के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 200MP प्राइमरी लेंस के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP डेप्थ या मैक्रो सेंसर मिल सकता है। सामने आया है कि प्रो मॉडल में 33W फास्ट चार्जिंग और प्रो+ मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।