ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक ब्रैंड Realme ने साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के साथ कोलैबरेशन की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने साथ मिलकर इमेजिंग इनोवेशन डे के मौके पर नया ऑप्टिकम इमेज ऑप्टिमाइजेशन (OIS) वाला 200MP कैमरा लॉन्च किया है। इस कैमरा फीचर को नए Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन का हिस्सा बनाया जाएगा। खास बात यह है कि रियलमी के नए डिवाइस की कीमत अन्य विकल्पों के मुकाबले कम होगी।
रियलमी ने कहा है कि मोबाइल फोटोग्राफी से जुड़े फ्लैगशिप फीचर अक्सर टॉप-टियर स्मार्टफोन्स तक सीमित रह जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सैमसंग के साथ कोलैबरेशन में इसका फायदा ज्यादा यूजर्स को मिलेगा और 200MP इमेज सेंसर को ISOCELL HP3 SuperZoom के साथ बेहतर बनाया गया है। Realme 11 Pro+ में दिया गया यह सेंसर Tetra2pixel टेक्नोलॉजी के साथ 16 पिक्सल्स को मिलाकर एक पिक्सल बना देता है और शानदार क्वॉलिटी मिलती है।
सेम-टू-सेम iPhone जैसे डिजाइन वाला Realme फोन, कम कीमत में 50MP कैमरा भी
इवेंट में शोकेस किए गए ये कैमरा फीचर्स
नए Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने मौजूदा 200MP कैमरा सेंसर को सैमसंग के साथ मिलकर अपग्रेड किया है और फ्लैगशिप लेवल टेक्नोलॉजी के साथ कम कीमत में बेहतरीन फोटोग्राफी का विकल्प मिलेगा। चाइनीज कंपनी का दावा है कि इन-सेंसर जूम टेक्नोलॉजी के साथ पहली बार 2x या 4x लॉसलेस जूम का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा सुपर ग्रुप पोर्ट्रेट और वन टेक जैसे फीचर्स को सकैमरा का हिस्सा बनाया गया है।
200MP कैमरा वाला फोन सस्ते में ला रही है Realme, नए टीजर से सबको चौंकाया
अगले महीने भारत में लॉन्च होगा यह फोन
चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके Realme 11 लाइनअप को भारतीय मार्केट में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने खुद यह बात कन्फर्म की है। स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो सबसे पावरफुल Realme 11 Pro+ में 200MP मेन लेंस के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। इस डिवाइस में 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। सामने आया है कि नए फोन को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।