ऐप पर पढ़ें
Realme C53 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने फोन के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी शेयर नहीं किया है, लेकिन फोन का एक पोस्टर ऑनलाइन लीक हो गया है। लीक पोस्टर से फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की डिटेल सामने आ गई है। बता दें कि रियलमी ने हाल ही में पहले से उपलब्ध Realme C55 के एक नए कलर ऑप्शन यानी रेनफॉरेस्ट कलर को पेश किया है। और अब, लीक हुए पोस्टर से पता चलता है कि अपकमिंग Realme C53 फोन इसी कलर में उपलब्ध होगा। पोस्टर में फोन को सी-ग्रीन कलर में दिखाया गया है।
Realme C53 के स्पेक्स और कलर डिटेल
मायस्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि Realme C53 का एक पोस्टर शेयर किया गया है। फोन को भारत में कंपनी के सबसे किफायती स्मार्टफोन में से एक के तौर पर लॉन्च किए जाने की संभावना है। पोस्टर में फोन को एक एलईडी फ्लैश के साथ दो सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाया गया है। हैंडसेट में राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन के साथ एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन मिलेगा। इसे नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल के साथ भी देखा जा सकता है।
भारत आ रहा 10 हजार से कम का धांसू फोन, फुल चार्ज में 3 दिन तक चलेगा; देखें लॉन्च डेट
सामने की तरफ, रियलमी C53 के डिस्प्ले के टॉप सेंटर में एक पंच-होल कटआउट है, जिसमें एक सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा, रिपोर्ट फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में भी बताती है। कहा जा रहा है कि यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखाई दिया है जिससे फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होने का हिंट मिला है। फोन के एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर चलने की उम्मीद है।
धूम मचाने आया चमकीली डिजाइन वाला 5G फोन, इसमें 64MP कैमरे और 8GB रैम
Realme C55 में जोड़ा नया कलर ऑप्शन
बता दें कि, Realme ने कुछ दिन पहले, बाजार में पहले से मौजूद Realme C55 सीरीज में एक नया रंग जोड़ा है। Realme C55 को Rainy Night और Sunshower कलरवे में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने Rainforest कलर ऑप्शन भी जोड़ा है। फोन में 6.72 इंच का फुल-एचडी प्लस एलसीडी पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज है। फोन रियलमी यूआई पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर चलता है। फोन मीडियाटेक हेलियो G88 चिपसेट से लैस है।