realme n53 with iphone like design expected to launch soon renders leaked – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Realme की ओर से जल्द C-सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme N53 जल्द लॉन्च किया जाएगा, जिससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं। बीते दिनों मॉडल नंबर RMX3760 के साथ यह स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर दिखा था और अब इसके रेंडर्स सामने आए हैं। यह फोन इंडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड की सर्टिफिकेशन साइट्स पर दिखा है और यह फोन जल्द लॉन्च हो सकता है। नई रिपोर्ट में इस फोन के स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं।

Realme N53 का बैक पैनल काफी हद तक आईफोन प्रो मॉडल्स जैसा दिख रहा है क्योंकि इसके दाएं किनारे पर चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस मॉड्यूल में दो कैमरा सेंसर्स और एक LED फ्लैश शामिल है, जो रिंग जैसे गोलाकार डिजाइन में दिए गए हैं। इसके अलावा रियलमी पहले भी अपने बजट डिवाइस में Realme C55 में ऐपल आईफोन के डायनमिक आईलैंड जैसा Mini Capsule फीचर दे रही है। 

सबसे महंगे आईफोन वाला फीचर अब रियलमी के सस्ते फोन में, खुश हो गए यूजर्स

Realme N53 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

रियलमी के फोन में 6.74 का IPS LCD डिस्प्ले HD+ रेजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है और इसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 6GB LPDDR4x रैम और 6GB वर्चुअल रैम मिल सकती है। इस डिवाइस में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है। फोन में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट के साथ दिया जा सकता है। 

200MP कैमरा वाला फोन सस्ते में ला रही है रियलमी, नए टीजर ने सबको चौंकाया

50MP प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा फोन

Realme N53 में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिल सकता है और यह फोन 8MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च होने की बात सामने आई है। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 0.3MP क्षमता वाला सेकेंडरी लेंस दिया जाएगा। ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा और इसकी मोटाई केवल 7.59mm होगी। हालांकि, इस डिवाइस की कीमत से जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!