realme narzo N55 become best selling smartphone on amazon first day of its sale – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

रियलमी के नए फोन ने पहली सेल में ही धूम मचा दी है। हम बात कर रहे हैं Realme Narzo N55 की, जिसने पहली ही सेल में बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू हुई रियलमी नारजो एन55 अपनी बिक्री के पहले दिन ही 2023 में अमेजन पर 10,000 से 15,000 रुपये के प्राइस रेंज में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन बनकर उभरा है। अगर आप कम बजट में एक धांसू फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

रियलमी का नारजो एन55 इस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट और 64 मेगापिक्सेल एआई कैमरा है। यह 12GB तक डायनामिक रैम और मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट, 90 हर्ट्ज फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ क्रमशः 4GB+64GB और 6GB+128GB का स्टोरेज प्रदान करता है। स्मार्टफोन में आईफोन जैसा यूनिक मिनी कैप्सूल फीचर भी है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

हरे रंग का यह सस्ता OnePlus फोन अब इस देश में मचाएगा धूम, नए नाम से होगा लॉन्च

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है जबकि 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई से खरीदारी करने वालों को डिस्काउंट  भी दिया जा रहा है। बैंक ऑफर की डिटेल आप अमेजन और रियर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

लाल कलर में आया OnePlus का खूबसूरत फोन, इसमें 18GB रैम और 100W चार्जिंग

Realme Narzo N55 की खासियत

कंपनी ने खासतौर से इस फोन को नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज है। फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। यह बेहद पतले डिजाइन के साथ आता है और इसकी मोटाई केवल 7.89 एमएम है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सेल मेन कैमरा है। सेफ्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सेल कैमरा है। कैमरा में एक्सक्लूसिव स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड और नाइट मोड जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। फोन 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी पैक करता है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग तकनीक की मदद से फोन केवल 29 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!