realme narzo n55 goes on sale in india with special discount offers – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

टेक ब्रैंड Realme ने अपनी Narzo सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme Narzo N55 पिछले सप्ताह 12 अप्रैल को भारतीय मार्केट में पेश किया था और इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है। आज से इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा। यह नार्जो ब्रैंडिंग के साथ आने वाला कंपनी का पहला N-सीरीज मोबाइल फोन है और इसे बेहद स्टाइलिश डिजाइन के साथ उतारा गया है।

नए Narzo N-सीरीज स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स 4GB+64GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस- प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक में खरीदा जा सकता है। अच्छी बात यह है कि पहली ही सेल में नए रियलमी फोन पर डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। बात कीमत की हो तो दोनों ही वेरियंट्स की कीमत क्रम से 10,999 रुपये और 12,999 रुपये रखी गई है। 

Realme 11 Series मचाएगी बवाल, सस्ते में ला रही है 200MP वाला फोन

अतिरिक्त डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं Narzo N55

कंपनी ने बताया है कि 6GB+64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट पर 500 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वाले वेरियंट पर 1,000 रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट का फायदा पहली सेल में दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट का फायदा चाहिए तो ग्राहकों को HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान या फिर EMI लेनदेन करना होगा। ऐसे ही डिस्काउंट का फायदा कंपनी की वेबसाइट पर ICICI और Axis Bank कार्ड्स के साथ दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट का फायदा 21 अप्रैल तक मिलेगा और इस दौरान 6 महीने की अतिरिक्त वारंटी भी दी जा रही है। 

ऐसे हैं Realme Narzo N55 के स्पेसिफिकेशंस 

रियलमी के ने बजट स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल HD+ पंच-होल डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ इसमें 8GB तक इंस्टॉल्ड रैम और अतिरिक्त डायनमिक रैम का विकल्प भी मिलता है। इस फोन में Android 13 पर आधारित RealmeUI 4.0 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। यह बेहद पतले डिजाइन के साथ आता है और इसकी मोटाई केवल 7.89mm है। 

Realme लाई 240W का गजब फास्ट चार्जर, लगाते ही चार्ज हो जाएगा फोन

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर 64MP AI रियर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है और इसमें 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस कैमरा में एक्सक्लूसिव स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड और नाइट मोड जैसे विकल्प भी मिल जाते हैं। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। दावा है कि इसकी मदद से केवल 29 मिनट में फोन को जीरो से 50 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!