ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी Realme की ओर से कन्फर्म कर दिया गया है कि इसकी अफॉर्डेबल Narzo सीरीज का नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। नए Realme Narzo N55 फोन की लॉन्च डेट 12 अप्रैल कन्फर्म कर दी गई है। डिवाइस से जुड़े कुछ लीक्स बीते दिनों सामने आए थे, जिनमें कहा गया है कि इस डिवाइस को बेहद पतले डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है। दावा है कि इस फोन के साथ यूजर्स को यूनीक एक्सपीरियंस मिलेगा।
रियलमी ने नए स्मार्टफोन के मीडिया इनवाइट्स भेजे हैं और कन्फर्म किया है कि Realme Narzo N55 को भारत में 12 अप्रैल की दोपहर 12 बजे होने वाले इवेंट में पेश किया जाएगा। यह एक ऑनलाइन-ओनली इवेंट होगा। नए फोन को कंपनी 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट में उतार सकती है। इसके अलावा फोन का मिड-टियर वेरियंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। हाई-एंड वेरियंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिल सकता है।
108MP कैमरा वाले रियलमी फोन पर सबसे बड़ी छूट, एक्सचेंज डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी
अमेजन से खरीदा जा सकेगा नया फोन
रियलमी के नए बजट फोन को भारत में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा। अमेजन पर इस डिवाइस का लैंडिंग पेज पहले ही लाइव हो चुका है। सामने आया है कि नए Realme Narzo N55 को दो कलर ऑप्शंस प्राइम ब्लैक और प्राइम ब्लू में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा डिवाइस में नीचे USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के अलावा 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलेगा। फोन में डुअल कैमरा मॉड्यूल के अलावा डुअल-टोन रियर पैनल दिया जा सकता है।
Realme Narzo N55 के स्पेसिफिकेशंस
नए रियलमी फोन का डिजाइन जरूर सामने आया है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। फोन में दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स दिख रहे हैं और बेहद पतला डिजाइन नजर आया है। हालांकि, हार्डवेयर से जुड़ी बाकी जानकारी सामने नहीं आई है। लीक्स और अफवाहों की मानें तो इसमें 50MP कैमरा सेटअप के अलावा बड़ा 6.7 इंच डिस्प्ले और 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
कमाल! Realme लाई 240W का फास्ट चार्जर, लगाते ही चार्ज हो जाएगा फोन
नया डिवाइस MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ आ सकता है और इसमें 5000mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। अगले कुछ दिनों में कंपनी इसके फीचर्स से जुड़ी नई जानकारी टीज कर सकती है लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। संभव है कि नए फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जाए और यह कम कीमत में पावरफुल फीचर्स ऑफर करे।