सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, इस्राइल को युद्ध का एक और मोर्चा खुलने का डर

सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, इस्राइल को युद्ध का एक और मोर्चा खुलने का डर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

असद सरकार के कमजोर पड़ने के बाद इस्राइल को एक और युद्ध का मोर्चा खुलने का डर सता रहा है। दरअसल सशस्त्र बलों ने गोलन हाइट्स इलाके में बफर जोन में प्रवेश कर लिया है और उनके द्वारा संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक बलों पर हमले किए जा रहे हैं।

इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने इस्राइल-सीरिया पर बढ़ रहे तनाव पर चिंता जाहिर की। इस्राइल को गोलन हाइट्स इलाके में मौजूद अपने लोगों की सुरक्षा के लिए चिंता हो रही है।

 

 

सीरिया: दमिश्‍क में घुसे विद्रोही मना रहे जश्‍न, विशेष विमान से भागे राष्‍ट्रपति असद

सीरिया की राजधानी दमिश्‍क में विद्रोहियों का कब्‍जा हो गया है और राष्‍ट्रपति बशर अल असद एक विशेष विमान से दमिश्‍क छोड़ कर भाग गए हैं. विद्रोहियों ने असद के सैनिकों को सरेंडर करने को कहा है।

कई इलाकों से सैनिक भाग गए हैं. विद्रोही दमिश्‍क में जश्‍न मना रहे हैं. एपी की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सरकार का पतन हो गया है, जिससे असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया है।

यह भी पढे़

 

धनबाद में पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के फिराक में था अपराधी

हृदयनगर रोड में लूटकांड में दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा

दारौंदा के दो मुखिया राष्ट्रपति द्वारा होंगी सम्मानित।

भापोल की हवा में मिथाइल आइसोसाइनेट जहर बहा था, क्यों?

भोपाल गैस पीड़ितों से पूछिए काली रात कैसी होती है?

अमेरिकी संसद में उठा 40 साल बाद भोपाल गैस त्रासदी का मुद्दा,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!